Delhi Crime News: द्वारका फायरिंग और रंगदारी मामले में पकड़े गये आरोपियों ने बड़ा खुलासा किया है. पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने रोहतक में मर्डर कर बाइक लूटी थी. लूट की बाइक पर सवार होकर दोनों बदमाश दिल्ली आ गये थे. उन्होंने मोहन गार्डन में लगातार दो दिनों तक प्रोपर्टी डीलर की ऑफिस पर फायरिंग कर रंगदारी मांगी थी. बाइक सवार की हत्या मामले में दोनों आरोपी रोहतक पुलिस के रडार पर थे.


डीसीपी अंकित सिंह ने बताया कि फायरिंग की पहली वारदात 31 मई की दोपहर साढ़े 3 बजे हुई थी. दोनों बदमाश गोलीबारी कर निकल भागे थे. फायरिंग की दूसरी घटना को अंजाम उन्होंने अगले दिन 1 जून को दिया. फायरिंग के साथ प्रॉपर्टी डीलर की ऑफिस पर एक करोड़ की रंगदारी का पर्चा फेंका गया था. मामले की जांच में जुटी पुलिस को पता चला कि दोनों बदमाश बाइक से घटनास्थल पर पहुंचे थे. पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेजों को खंगाल कर आरोपियों की पहचान की.


कपड़ों से पहचान में आए बदमाश


बाइक पर सवार बदमाशों के कपड़ों की भी पहचान हो गई. झरोदा कला में दोनों संदिग्ध बाइक सवार नजर आए. उनकी बाइक पर नंबर प्लेट नहीं था. पुलिस का संदेह गहरा हो गया. कपड़ों से आरोपियों की पहचान होने पर पुलिस ने बाइक सवार बदमाशों का पीछा किया. संकरे रास्ते में पुलिस ने बाइक के पीछे जिप्सी लगा दी. बाइक से फिसल कर गिरने के बाद उन्होंने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी.


बचने के लिए पुलिस पर फायरिंग


फायरिंग में हेड कांस्टेबल दिनेश बाल बाल बचे. गोली उनके कान के पास से होती निकल गयी. जवाबी कार्रवाई में हेड कांस्टेबल दिनेश ने भी गोली चलाई. पुलिस की गोली एक बदमाश के पैर में गोली लगी. मौका पाकर पुलिस टीम ने घायल बदमाश को दबोच लिया. मौके से दूसरा बदमाश भागने की कोशिश करने लगा. हेड कांस्टेबल कुलदीप ने अन्य पुलिस कर्मियों के साथ मिलकर भाग रहे दूसरे बदमाश को धर-दबोचा.


आरोपियों की पहचान वीरपाल उर्फ छोटा उर्फ लाल और विक्की उर्फ भंडार के रूप में हुई. दोनों रोहतक के रहने वाले हैं. पुलिस ने दोनों के पास दो कंट्री मेड पिस्टल और पांच जिंदा कारतूस भी बरामद किया. रोहतक पुलिस को भी बदमाशों की गिरफ्तारी की सूचना दे दी गयी है.


Arvind Kejriwal Bail: अरविंद केजरीवाल को नहीं मिली अंतरिम जमानत, कोर्ट ने न्यायिक हिरासत भी बढ़ाई