Delhi Crime News: दिल्ली के द्वारका जिले के एक सरकारी अस्पताल से सभी को सकते में डालने वाली खबर सामने आई है. खबर है कि द्वारका के एक अस्पताल में महिलाओं के चेंजिंग रूम में एक गुमनाम मोबाइल फोन मिला. इसका खुलासा उस समय हुआ, जब एक कॉल आने से मोबाइल फोन बजते हुए सुनी. इसके बाद अस्पताल चेंजिग रूम में मौजूद महिलाओं के बीच हड़कंप मच गया. 


इस घटना के बाद पुलिस ने एक सफाई कर्मचारी को गिरफ्तार किया है. पुलिस अब इस बात का पता लगाने में जुटी है कि कहीं महिलाओं के चेंजिंग रूम में इस मोबाइल के जरिए आरोपी ने वीडिया क्लिप तो नहीं बनाई?


ऐसे हुआ साजिश का खुलासा 


दिल्ली पुलिस के मुताबिक यह घटना गुरुवार की है. द्वारका स्थित सरकारी अस्पताल के  महिला कर्मचारियों के चेंजिंग रूम में कैमरा चालू कर एक मोबाइल छिपाकर रखा गया था.  चेंजिंग रूम में कपड़े बदलते समय महिलाओं ने एक फोन की घंटी बजते हुए सुनी. जब उन्होंने चारों ओर देखा, तो पाया कि चेंजिंग रूम में एक मोबाइल फोन छिपाकर रखा गया था. उन्होंने तुरंत शोर मचाया और पुलिस को सूचित किया.


पुलिस को फॉरेंसिक रिपोर्ट आने का इंतजार


सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने फोन को जब्त कर लिया. पुलिस ने फोन से डिटेल हालिस कर आरोपी सफाई कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया. शुरुआती जांच में आरोपी के फोन में कोई आपत्तिजनक वीडियो नहीं मिला है. हालांकि, पुलिस ने सतर्कता बरतते हुए फोन को फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है.


दिल्ली पुलिस का कहना है कि अब तक की जांच से पता चला है कि आरोपी चेंजिंग रूम का वीडियो बनाने में सफल नहीं हो पाया था. फिलहाल, पुलिस फॉरेंसिक रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है.


ये भी पढ़ें:  Delhi Murder: 'एक और हत्या, आखिर दिल्लीवाले कब तक सहन करेंगे?' अरविंद केजरीवाल का केंद्र से सवाल