Delhi News: दिल्ली के द्वारका हिट एंड रन मामले (Dwarka Hit And Run Case) में 69 वर्षीय व्यक्ति अरुण कुमार ने वेंकटेश्वर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. उनके शव को डीडीयू अस्पताल ले जाया गया है. हिट एंड रन केस की दूसरी पीड़िता 4.7 साल की बच्ची श्रृद्धा गोस्वामी का इलाज अस्पताल में चल रहा है. यह घटना द्वारका सेक्टर-17 स्थित सीएनजी पेट्रोल पंप के पास की है. हिट एंड रन मामले की सूचना मिलते ही द्वारका नॉर्थ थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई. थाना पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी है.
इस मामले में द्वारका नॉर्थ थाना पुलिस ने 21 फरवरी 2024 भारतीय दंड संहिता की धारा 279, 337 और 304ए के तहत मामला दर्ज किया है. दिल्ली पुलिस हिट एंड रन मामले की जांच में जुटी है. हिट एंड रन का आरोपी अभी फरार है. आरोपी को अपराध में शामिल वाहन को पकड़ने के प्रयास में थाना पुलिस की टीम जुटी है.
द्वारका सेक्टर एक में भी हो चुकी ऐसी घटना
बता दें कि 27 जनवरी 2023 को द्वारका सेक्टर-1 में हिट एंड रन का मामला सामने आया था. उस घटना में शराब के नशे में धुत कार सवार ने दो ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को टक्कर मार दी थी. घटना द्वारका सेक्टर-1 रेड लाइट के पास घटना घटित हुई थी. इस मामले में पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए कार चालक को थाना डबरी इलाके में दबोच लिया था. थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे अदालत में पेश किया था.