Delhi Crime News: दिल्ली के डाबड़ी इलाके में 26 साल की महिला दीपा चौहान की हत्या के मामले में पुलिस ने उसके पति धनराज को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक हत्या के बाद आरोपी ने शव को छिपाने की प्लानिंग भी की थी. साथ ही पत्नी के दोस्त की हत्या का भी प्लान बनाया था.
दरअसल 3 जनवरी 2025 को पुलिस को डाबड़ी इलाके में एक घर में बेड के अंदर महिला की लाश होने की जानकारी मिली. पुलिस की टीम तुरंत मौका ए वारदात पर पहुंची और छानबीन शुरू की. जांच में पुलिस को पता चला कि महिला की हत्या 29 दिसंबर 2024 को हुई थी. हत्या के बाद से महिला का पति फरार था. महिला की पहचान दीपा चौहान के रूप में हुई. पुलिस की माने तो शव का मुंह सफेद टेप से लिपटा हुआ था ताकि लाश सड़ने में देर हो. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और दीपा के माता-पिता के बयान पर मामला दर्ज किया.
अमृतसर से दिल्ली लौट रहा था आरोपी
वारदात के बाद से ही दीपा का पति धनराज फरार था. टेक्निकल सर्विलांस से पता चला कि आरोपी ने नया मोबाइल और सिम कार्ड लिया था और उसकी लोकेशन पंजाब में ट्रेस हुई. आरोपी अमृतसर से दिल्ली लौट रहा था, तभी पुलिस टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
गला दबाकर अपनी पत्नी की कर दी हत्या
पुलिस पूछताछ में धनराज उर्फ लल्लू ने अपनी पत्नी की हत्या कबूल की. उसने बताया कि वो आर्थिक रूप से कमजोर था और शराब का आदी था. उसकी पत्नी नौकरी करती थी और घर का खर्च चलाती थी. इतना ही नहीं उसने पुलिस को ये भी बताया कि उसकी पत्नी दीपा की दोस्ती एक शख्स से थी. इस बात से भी वो नाराज़ था. धनराज ने पुलिस को बताया कि 29 दिसंबर को झगड़े के दौरान उसने गला दबाकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी.
अपने दोस्तों से भी मांगी थी मदद
इतना ही नहीं उसने ये भी खुलासा किया कि हत्या के बाद उसने यूट्यूब वीडियो देखकर लाश को टुकड़ों में काटने और उसे किसी सुनसान जगह पर फेंकने का प्लान भी बनाया था. इसमें उसने अपने दोस्तों से भी मदद मांगी थी लेकिन किसी भी दोस्त ने उसका साथ नहीं दिया और वो पकड़े जाने के डर से फरार हो गया.
द्वारका जिले के डीसीपी अंकित सिंह के मुताबिक हत्या के बाद आरोपी दिल्ली, आगरा, जयपुर और अमृतसर भागता रहा. वो 5 जनवरी को अमृतसर से दिल्ली लौटकर अपनी पत्नी के दोस्त की हत्या करने का प्लान बना रहा था, लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने उसे धरदबोचा. पुलिस ने आरोपी के पास से तीन मोबाइल फोन बरामद किए है जिसमें से एक फ़ोन उसकी पत्नी का है. मामले की जांच जारी है.
ये भी पढ़ें: यूथ कांग्रेस के पूर्व उपाध्यक्ष समेत कई नेता AAP में शामिल, CM आतिशी बोलीं- 'काम से...'