Delhi Dwarka Firing: दिल्ली के द्वारका जिले के खैरा एक्सटेंशन इलाके में रविवार को दो अज्ञात लोगों ने एक प्रॉपर्टी डीलर के कार्यालय के बाहर कथित तौर पर गोलीबारी की. घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश एक लेटर मौके पर फेंक फरार हो गए. इसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक फायरिंग करने के दोनों आरोपी का संबंध लॉरेंस विश्नोई गैंग से है.
इस मामले में दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘हमें जानकारी मिली है कि दो लोगों ने एक प्रॉपर्टी डीलर के कार्यालय के बाहर गोलियां चलाईं. सूचना मिलते ही तुरंत एक टीम को मौके पर भेजा गया.’’
पुलिस टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी है. आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम गठित की गई हैं. पुलिस की टीम आरोपियों की पहचान करने और गोलीबारी के पीछे के मकसद का पता लगाने के लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच में जुटी है.’’
आरोपियों पर पहले से दर्ज हैं कई मामले
टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक द्वारका फायरिंग की घटना को लॉरेंस विश्नोई गैंग के करीबी शूटर्स ने अंजाम दिया है. फायरिंग के बाद शूटर्स एक लेटर फेंककर मौके से फरार हो गए. शूटर्स ने प्रॉपर्टी डीलर से एक करोड़ की रिश्वत मांगी है. इस मामले में पुलिस को शूटर जेलदार पर शक है. जेलदार पर रंगदारी, अवैध वसूली ओर चोरी के कई मामले पहले से दर्ज है. शुरुआती जांच में पता चला है कि फायरिंग की घटना में अजय जेलदार के साथ नरेश सेठी भी शामिल हैं. दोनों लॉरेंस विश्नोई गैंग के करीबी माने जाते हैं.
गौरतलब है क इससे पहले बीते साल 13 दिसंबर 2023 को द्वारका के बिंदापुर और 9 जनवरी को ओल्ड पालम रोड स्थित प्रॉपर्टी डीलर के दफ्तर पर इसी प्रकार गोलियां चलाई थी. इन मामलों की जांच भी द्वारका पुलिस कर रही है.