द्वारका पुलिस और पालम 360 खाप की बड़ी पहल, नशाखोरी के खिलाफ चलाएंगे ये अभियान
Campaign Against Drug Abuse: डीसीपी अंकित सिंह ने कहा कि देहात के लोगों को नशे के दुष्परिणामों और उससे बचने को लेकर जागरूक किया जाएगा. ताकि युवाओं और बच्चों को नशे की लत से दूर रखा जा सके.
Delhi Dehat News: भारत सरकार के नशा मुक्त अभियान के तहत लोगों को जागरूक बना कर नशे की लत से बचाने के लिए द्वारका पुलिस और पालम 360 खाप ने संयुक्त पहल की शुरुआत की है. इस अभियान के तहत शनिवार को दिल्ली देहात के ईशापुर गांव में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. ईशापुर गांव में एक नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया, जिसका मकसद था लोगों को नशे से बचने का संदेश देना.
इस नुक्कड़ नाटक को देखने के लिए स्थानीय लोगों और महिलाओं एवं बच्चों के अलावा दूसरे गांव से भी काफी लोग पहुंचे थे. जबकि जिला कप्तान ने मुख्य अतिथि के रूप में इस कार्यक्रम में शिरकत किया था.
युवाओं को नशे की लत से दूर रखना जरूरी: डीसीपी
डीसीपी अंकित सिंह ने इस मौक पर कहा कि यह प्रयास भारत सरकार के दिशा निर्देश पर किया जा रहा है. नशा मुक्त भारत अभियान के तहत नजफगढ के इस गांव में पहला आयोजन किया गया है. आगे भी यह जारी रहेगा. दूसरे गांवों में भी नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से लोगों को नशे के दुष्परिणामों और उससे बचने को लेकर जागरूक किया जाएगा. ताकि लोगों को खास तौर पर बच्चों एवं युवाओं को नशे की लत से दूर रखा जा सके.
कॉलोनियों में भी आयोजित करेंगे ये कार्यक्रम: सुरेंद्र सोलंकी
पालम 360 खाप के प्रधान चौधरी सुरेंद्र सोलंकी ने कहा कि ईशापुर गांव से अभी शुरुआत हुई है. आने वाले समय में दिल्ली के सभी गांव तक वे इस अभियान को आगे बढ़ाएंगे. जिससे बच्चों और युवाओं को नशा से दूर रखने का प्रयास सार्थक हो सके. उन्होंने कहा कि द्वारका पुलिस का गांव वालों के साथ मिलकर बच्चों और युवाओं को नशा से दूर करने का यह प्रयास काफी सराहनीय है. दिल्ली देहात के लोग पुलिस के साथ हैं. उन्होंने कहा कि गांव के साथ-साथ कॉलोनियों में भी इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा.
Delhi: 'कहां है आतिशी और...', भारी बारिश के बाद दिल्ली के हालात पर वीरेंद्र सचदेवा का सवाल