Delhi Dwarka Murder Case: दिल्ली के द्वारका जिला पुलिस ने एक लड़की की हत्या के सनसनीखेज मामले को सुलझाते हुए उसके बॉयफ्रेंड को राजस्थान से गिरफ्तार किया है. द्वारका डीसीपी अंकित सिंह मुताबिक आरोपी विपुल टेलर ने अपनी प्रेमिका की हत्या करने के बाद उसकी लाश को अलमारी में छिपा दिया था. उसके बाद फरार हो गया था. पुलिस की टीम ने 48 घंटे तक नॉन स्टॉप 1400 किलोमीटर तक कातिल विपुल का पीछा किया और उसे राजस्थान के उदयपुर से गिरफ्तार किया. पुलिस के मुताबिक पूछताछ में आरोपी विपुल ने बताया कि उसकी प्रेमिका उसपर शादी का दवाब बना रही थी और उससे पैसों की मांग कर रही थी. इसलिए उसने उसे रास्ते से हटाने का प्लान बनाया. 


द्वारका पुलिस की मानें तो आरोपी विपुल टेलर एक शातिर अपराधी है. गुजरात के सूरत का हिस्ट्रीशीटर है और पहले भी 10 मामलों में शामिल है. पुलिस के मुताबिक आरोपी विपुल टेलर सूरत से आर्म्स एक्ट के एक मामले में फरार था. वह खुद को बचाने के लिए दिल्ली में छिपकर रह रहा था. 


छह दिन पहले मिली थी हत्या की सूचना


डीसीपी अंकित सिंह ने बताया कि 3 अप्रैल को पुलिस को द्वारका के डाबरी इलाके में हत्या की एक सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम तुरंत मौका-ए-वारदात पर पहुंची और छानबीन में जुड़ गई. पुलिस ने घर के अंदर देखा तो एक अलमारी में एक लड़की की लाश पड़ी हुई थी. घर का सामान बिखरा हुआ था और लड़की के शरीर पर चोट के भी निशान थे. मरने वाली लड़की की पहचान रुखसार उर्फ रिया के रूप में हुई. पूछताछ करने पर पुलिस को पता चला कि रुखसार उर्फ रिया अपने एक लवि-इन पार्टनर विपुल टेलर के साथ यहां इस घर में रहती थी. 


सूरत का हिस्ट्रीशीटर है विपुल


द्वारका पुलिस ने तुरंत हत्या का मुकदमा दर्ज किया और छानबीन शुरू की पुलिस ने जब लड़की के बॉयफ्रेंड विपुल टेलर के बारे में जानकारी जुटाना शुरू की. पुलिस को पता चला कि वो गुजरात के सूरत का एक बड़ा हिस्ट्रीशीटर है. पुलिस को यह समझते देर नहीं लगी की हत्या की सनसनीखेज वारदात को अंजाम विपुल टेलर ने दिया है. अब पुलिस की टीम ने आरोपी विपुल की तलाश शुरू की. 


रुखसार के पिता ने पुलिस को बताया कि रुखसार की शादी फरवरी 2017 में मोहम्मद मोसिन नाम के शख्स से हुई थी और दोनों गुजरात में रहते थे. बाद में दोनों का तलाक हो गया. इसके बाद रुखसार की दोस्ती विपुल टेलर के साथ हुई.फरवरी 2024 में दोनों दिल्ली के द्वारका इलाके में लिव-इन में रहने लगे. 


दिल्ली से उदयपुर तक किया कार का पीछा


डीसीपी अंकित सिंह की माने तो जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि हत्या के समय विपुल घर में ही मौजूद था और रात करीब 9 बजे अपनी गाड़ी से निकल गया. पुलिस ने गाड़ी नंबर के आधार पर जांच को आगे बढ़ाया. तभी पुलिस को पता चला कि विपुल ने सोहना से मुंबई एक्सप्रेस-वे टोल प्लाजा पार किया था.इसके बाद पुलिस की एक टीम को कार का पीछा करने के लिए भेजा गया. टीम ने दिल्ली से लेकर राजस्थान के उदयपुर तक विपुल की कार का पीछा किया. वो इतना शातिर था कि बार बार पुलिस को गुमराह करने के लिए रास्ता बदल रहा था. 


इस बार लक ने नहीं दिया हिस्ट्रीशीटर का साथ


इसी दौरान आरोपी विपुल की कार का एक्सीडेंट हो गया. उसे चोट भी लगी. पुलिस को जानकारी मिली कि उसे एम्बुलेंस से भीलवाड़ा ले जाया गया है. पुलिस की टीम अस्पताल पहुंची. तब पुलिस भी हैरान रह गई. कत्ल का शातिर आरोपी विपुल अस्पताल में इलाज करवाने के बजाय सूरत जाने वाली एक एम्बुलेंस में सवार हो गया. वहीं, पुलिस की टीम ने टीम ने पीछा करना जारी रखा और आखिरी में 1400 किलोमीटर तक पीछा करने के बाद उसे दबोच लिया.


स्पा सेंटर में हुई थी रुखसार से मुलाकात


डीसीपी अंकित सिंह के मुताबिक पूछताछ के दौरान आरोपी विपुल ने पुलिस को बताया कि उसकी और रुखसार की मुलाकात सूरत के एक स्पा सेंटर में हुई थी. जिसे रुखसार ही चला रही थी. आरोपी ने पुलिस को बताया कि रुखसार के कहने पर उसने रुखसार को 7 लाख रुपए फ्लैट खरीदने के लिए दिए थे. वो उससे और पैसों की मांग कर रही थी ताकि फ्लैट की बाकी EMI चुका सके इस बार दोनों में अक्सर झगड़ा भी होता था. इतना ही नहीं वो शादी के लिए भी लगातार दवाब बना रही थी रोज रोज के झगड़ों से तंग आ कर आरोपी विपुल ने अपनी लिव-इन पार्टनर को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया. 


रुखसार के नशे में होने का उठाया फायदा


3 अप्रैल को जिस दिन आरोपी विपुल ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया उस दिन रुखसार नशे की हालत में थी उसी का फायदा उठाकर विपुल ने रुखसार की हत्या कर दी और लाश को अलमारी में छिपाकर फरार हो गया.


Delhi Jal Board: 'दिल्ली वालों को केजरीवाल सरकार देती है 49 रुपये प्रति किलो लीटर पानी', वीरेंद्र सचदेवा का दावा