Dwarka Police Raid: दिल्ली-हरियाणा में 20 जगहों पर पुलिस की छापेमारी, भारी मात्रा में हथियार और कैश बरामद
Delhi Crime News: द्वारका पुलिस की बुधवार तड़के से दिल्ली और हरियाणा के 20 स्थानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी.
![Dwarka Police Raid: दिल्ली-हरियाणा में 20 जगहों पर पुलिस की छापेमारी, भारी मात्रा में हथियार और कैश बरामद Delhi Dwarka police raided 20 places in Delhi and Haryana Amidst gang war know whole matter Dwarka Police Raid: दिल्ली-हरियाणा में 20 जगहों पर पुलिस की छापेमारी, भारी मात्रा में हथियार और कैश बरामद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/03/43a871c88071b32a1be55ee80ce6d78b1683097699248645_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi News: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में पिछली कुछ समय से जारी गैंगवार (Gangwar) के बाद द्वारका जिला पुलिस (Dwarka Police) एक्शन मोड में आ गई है. द्वारका पुलिस ने इस मामले में बीती रात एक जगह से 20 लाख रुपए और हरियाणा के झज्जर व अन्य जगहों से हथियार अपने कब्जे में लिए थे. उसके बाद बुधवार तड़के से दिल्ली और हरियाणा के 20 स्थानों पर द्वारका पुलिस की ताबड़तोड़ छापेमारी जारी है. आज सुबह से द्वारका पुलिस की छापेमारी सोनीपत और झज्जर में भी जारी है.
डीसीपी द्वारका एम हर्षवर्धन ने इस छापे को लेकर कहा कि द्वारका पुलिस ने कुछ स्थानों से अवैध पैसे और हथियार बरामद किए हैं. इस मामले में पुलिस की बुधवार सुबह से अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी जारी है. अलग-अलग स्थानों से द्वारका पुलिस ने हथियार, नकदी और अवैध पदार्थ बरामद किया है. इस दौरान कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है.
बीजेपी नेता की हत्या में आया था नंदू गैंग का नाम
बता दें कि हाल ही में हाल ही में दिल्ली के द्वारका इलाके में दिल्ली भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के नेता सुरेंद्र मटियाला की हत्या में नंदू गैंग का नाम सामने आया था. नंदू गैंग के शूटरों ने सुरेंद्र मटियाला की हत्या दूसरे गैंग से संपर्क में रहने की वजह से ही की थी. इसका प्रमुख विदेश से यहां पर अपने गुर्गों के जरिए आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहा है. द्वारका जिले में हत्या की कई घटनाओं में गोगी, दीपक बॉक्सर गैंग, ड्रग्स के कारोबार में कई बार नाइजीरियन नागरिकों को दिल्ली पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है. इन्हीं मामलों को लेकर पिछले कुछ समय से द्वारका पुलिस एक्शन मोड में हैं. यही वजह है कि बीती इन मामलों में कुछ सुराग मिलने के बाद बुधवार तड़के से ताबड़तोड़ छापेमारी का काम जारी है.
यह भी पढ़ें: MCD Revenue Loot: 'BJP ने 15 साल तक MCD में की राजस्व की लूट', सौरभ भारद्वाज का दावा- क्या LG कराएंगे इसकी जांच?
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)