Delhi: दिल्ली में 11वीं कक्षा के छात्र ने कपड़े का फंदा बना की खुदकुशी, अभिभावकों के लिए क्यों है बिग अलर्ट?
Delhi Suicide Case: दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी के अनुसार छात्र अपने एक सहपाठी के स्कूल छोड़कर विज्ञान वर्ग में दूसरे संस्थान में प्रवेश लेने के बाद से परेशान चल रहा था. इस बीच ये अनहोनी घटना हो गई.
Delhi Suicide News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के द्वारका के एक स्कूली छात्र द्वारा फांसी का फंदा डालकर खुदकुशी की घटना ने अभिभावकों की चिंता बढ़ा दी है. इस घटना की जांच में पुलिस जुटी है, लेकिन अभी तक जो सूचना सामने आई है, वो परेशान करने वाली है. परेशान करने वाली इसलिए कि छात्र अकेलापन का शिकार था और किसी ने इस बात को गंभीरता से नहीं लिया.
दरअसल, दिल्ली के द्वारका के एक निजी स्कूल के छात्रावास में 11वीं कक्षा के एक छात्र ने कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 25 जुलाई की ये घटना द्वारका स्थित स्कूल की है.
ये है वजह
दिल्ली पुलिस के अधिकारी ने बताया कि पुलिस जब मौके पर पहुंची तो छात्रावास में 16 वर्षीय एक किशोर मृत पाया गया. दिल्ली पुलिस ने उसके एक सहपाठी के हवाले से बताया कि वह अपने एक सहपाठी के स्कूल छोड़कर विज्ञान वर्ग में दूसरे संस्थान में प्रवेश लेने को लेकर परेशान था. इस बात की जानकारी अभिभावकों को थी, लेकिन यह नहीं समझ पाए कि उसे काउंसलिंग की जरूरत है.
दिल्ली पुलिस अधिकारी के मुताबिक, 'छात्र के पिता ने उसे कला संकाय में स्कूल में पढ़ाई जारी रखने को लेकर समझाया था. इसके बावजूद किशोर अकेलापन महसूस कर रहा था और परेशान था. इस बीच 25 जुलाई को सुबह करीब छह बजे उसने बिस्तर की चादर से कपड़े फाड़कर फंदा बनाया और आत्महत्या कर ली.'
पुलिस ने गड़बड़ी की आशंका से किया इनकार
दिल्ली पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद उसके पार्थिव शरीर को माता-पिता को सौंप दिया है. शुरुआती जांच के आधार पर पुलिस ने कहा है कि इस मामले में किसी भी तरह की गड़बड़ी की आशंका नहीं है. फिलहाल, इस घटना की जांच जारी है.
Delhi Weather: दिल्ली के आसमान में सुबह से छाए हैं काले बादल, जानें- कब होगी बारिश?