Delhi Stray Dog Killing: राजधानी दिल्ली में बेजुबान जानवरों से एक क्रूरता का मामला सामने आया है. यहां पर दो आवारा कुत्तों (Dog) की हत्या की गई है. दिल्ली के द्वारका में सेक्टर-9 इलाके में दो आवारा कुत्तों की कथित हत्या के मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. यह मामला तब सामने आया जब कांग्रेस (Congress) के वरिष्ठ नेता और वकील अभिषेक मनु सिंघवी (Abhishek Manu Singhvi) ने इस घटना की जानकारी देते हुए एक स्क्रीनशॉट ट्विटर पर शेयर किया.


पुलिस ने धारा 429 के तहत दर्ज किया केस


कांग्रेस नेता द्वारा शेयर किए गए स्क्रीनशॉट में दो कुत्तों की कथित तस्वीरें भी दिखाई गईं. इनमें से एक का शव पेड़ से लटका हुआ नजर आ रहा है, जबकि दूसरे का शव जमीन पर पड़ा हुआ है.कांग्रेस नेता के फेसबुक पोस्ट में दावा किया गया कि यह घटना मंगलवार शाम की है. वहीं द्वारका डीसीपी हर्षवर्धन ने कहा कि द्वारका सेक्टर-9 के एक पार्क में आवारा कुत्तों को मारने के संबंध में बुधवार को एक शिकायत मिली थी. डीसीपी ने कहा कि द्वारका साउथ पुलिस स्टेशन में बुधवार को भारतीय दंड संहिता की धारा 429 (पशु की हत्या ) के तहत मामला दर्ज किया गया. वहीं आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं. 



इससे पहले भी सामने आए हैं क्रूरता के मामले


बता दें कि जानवरों के खिलाफ क्रूरता का यह पहला मामला सामने नहीं आया है, इससे पहले भी इस तरह के कई मामले सामने आए हैं. दिल्ली में हुई इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है. इससे पहले अक्टूबर में आंध्र प्रदेश के एलुरु जिले में 18 आवारा कुत्तों को जहर देकर मार दिया गया था. इस मामले के आरोपी ने कहा था कि गांव के मुखिया ने कथित तौर पर उसे आवारा कुत्तों को इंजेक्शन लगाने के लिए कहा था. वहीं एक महीने पहले सोशल मीडिया पर भी एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक कुत्ते को एक कार में जंजीर से बांधकर घसीटते हुए दिखाया गया था. 


Indian Railway: कोहरे की वजह से थमा रेल का पहिया, कई ट्रेनें कैंसिल तो किसी का रूट डायवर्ट, देखें पूरी लिस्ट