Dwarka Underpass Closed: राजधानी दिल्ली में लगातार जाम का सिलसिला बढ़ता ही जा रहा है. एक ओर आश्रम फ्लाइओवर के विस्तारीकरण के कारण दिल्ली से नोएडा जाने वाले लोगों को घंटों जाम का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, दोपहर 12 बजे से अगले 48 घंटे के लिए द्वारका अंडरपास को बंद किया गया. इस वजह से द्वारका से धौलाकुआं, एयरपोर्ट और गुरुग्राम जाने वाले लोगों को भी घंटो जाम का सामना करना पड़ा. 


द्वारका अंडरपास में चल रहा है मरम्मत कार्य 


PWD अधिकारी ने बताया कि द्वारका अंडरपास में बीच सड़क पर बने ड्रेनेज के टूट जाने से बड़ी दुर्घटना हो सकती थी. नई दिल्ली DCP ट्रैफिक को इस बाबत लिखित जानकारी देने के बाद परमिशन लिया गया. इसके बाद दोपहर 12 बजे से इस रास्ते को बंद कर मरम्मत कार्य शुरू कर दिया गया है. इसे नियत समय से पहले खत्म करने की कोशिश की जा रही है, जिससे आम लोगों को ज्यादा परेशानी का सामना ना करना पड़े.


द्वारका के अंडरपास का उपयोग


दिल्ली कैंट, नजफगढ़, द्वारका समेत अन्य इलाकों से लोग अपने ऑफिस या अन्य कार्यों के लिए द्वारका अंडरपास के रास्ते से निकल कर धौलाकुआं, साउथ दिल्ली, एयरपोर्ट और गुरुग्राम जाते हैं. रोजाना इस रास्ते से लाखों लोग आते-जाते हैं. किसी वजह से अगर 5 मिनट के लिए भी इस सड़क को बंद हो जाता है तो कई किलोमीटर लंबा जाम लग जाता है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि अब अगले लगभग 48 घंटे के लिए रास्ते को बंद कर देने के बाद यहां की स्थिति क्या होगी. आज दोपहर से द्वारका सेक्टर 1 से करीब 5 से 7 किलोमीटर लंबा जाम लग गया है. 


राहत के लिए सर्विस रोड खोल दिया गया


राहत की बात ये है कि मेन रोड के साथ बने सर्विस लेन को अगले 48 घंटे के लिए आम लोगो के लिए खोल दिया गया है. इससे अब इन रूट्स पर आवागमन करने वालों को थोड़ी राहत मिल सकती है. दिल्ली कैंट, नजफगढ़, द्वारका के लोगो को इस भयंकर जाम से बचना है, तो पंखा रोड होते हुए धौलाकुआं के रास्ते अपने गंतव्य स्थान पर पहुंच सकते हैं.


Delhi Riots 2020: दिल्ली दंगों से जुड़े मामले में 9 आरोपियों को मिला संदेह का लाभ, अदालत ने किया बरी