दिल्लीवासी जल्दी ही इलेक्ट्रिक ऑटो (Electric Auto) की सवारी का मजा ले सकेंगे, इसकी शुरुआत राजधनी में जल्द ही की जायेगी. शहर में चलने वाली इलेक्ट्रिक ऑटो के लिए नीला रंग निर्धारित किया है. इस ऑटो को चलाने के लिए महिला और पुरुष दोनों को रजिस्ट्रेशन देने का प्रावधान किया गया है.
- इस संबंध में दिल्ली सरकार ने बताया कि, परिवहन विभाग ने सोमवार को 4261 इलेक्ट्रिक ऑटो के आवंटन के लिए कंप्यूटर आधारित ड्रा निकाला गया, जबकि इस प्रक्रिया में सफल आवेदकों (Applicants) को 28 फरवरी तक आशय पत्र दिया जाएगा.
- इन ई-ऑटो के रजिस्ट्रेशन के लिए अक्टूबर 2021 में एक योजना शुरू की गई है.
- इस योजना के तहत 33 फीसदी यानि 1406 रजिस्ट्रेशन महिलाओं के लिए आरक्षित किया गया है. सरकार को इसके लिए 20 हजाए 589 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिनमें से 19 हजार 846 आवेदन पुरुषों ने किया था. पहली पाली में परिवहन विभाग की तरफ से 743 महिला आवेदकों को लेटर ऑफ़ इंटेंट दिया जायेगा.
परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कही यह बात
दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने इस योजना में दी जाने वाली सहुलतों के बारे में बताते हुए कहा, "सब्सिडी संवितरण और ब्याज सबवेंशन की सिंगल विंडो जैसी विशेष सुविधाओं, फ्लीट एग्रीगेटर्स के साथ सह-स्वामित्व के प्रावधान के साथ, ई-ऑटो के रजिस्ट्रेशन और मालिकाना हक़ की प्रक्रिया को आसान बना देगी."
उन्होंने महिलाओं के लिए आरक्षित सीट के बारे में बताते हुए कहा कि, "हम इस निर्णय पर अडिग रहे हैं कि नए रजिस्ट्रेशन में 33 फीसद सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित होगी, इसीलिए हम महिलाओं के लिए आवेदन प्रक्रिया फिर से खोलेंगे."
परिवहन मंत्री कैलाश गहलोतन ने कहा कि रंग भेद के अलावा, ई ऑटो के सड़क पर चलने के बाद सख्त नियम लागू किया जायेंगे. उन्होंने आगे कहा इन नियमों के जरिये यह सुनिश्चित करने की कोशिश की जायेगी कि, महिलाओं को दिए गए फायदे का कोई पुरुष दुरूपयोग ना करे.
टाइम्स ऑफ़ इंडिया में छपी खबर के मुताबिक, कैलाश गहलोत ने कहा, सार्वजनकि परिवहन को महिला यात्रियों के अनुकूल बनाने का सबसे प्रभावी तरीका है, महिलाओं के जरिये चलने वाली एकल प्रणाली का निर्माण करना है.
यह भी पढ़े:
Madhya Pradesh: जानिए कैसे किसान के बेटे सागर पाटीदार ने Startup शुरू करने के लिए छोड़ी IIT