Delhi e-Bus: दिल्ली में अब सफर होगा और आसान, 500 इलेक्ट्रिक बसों को LG और CM केजरीवाल ने दिखाई हरी झंडी
Delhi Electric Bus: दिल्ली में गुरुवार को उपराज्यपाल विनय सक्सेना और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 500 इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाई. इसी के साथ अब इलेक्ट्रिक बसों की संख्या 1300 हो गई है.
![Delhi e-Bus: दिल्ली में अब सफर होगा और आसान, 500 इलेक्ट्रिक बसों को LG और CM केजरीवाल ने दिखाई हरी झंडी Delhi e-Bus 500 electric low floor buses flag off by LG Vinai Saxena and CM Arvind Kejriwal Delhi e-Bus: दिल्ली में अब सफर होगा और आसान, 500 इलेक्ट्रिक बसों को LG और CM केजरीवाल ने दिखाई हरी झंडी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/14/e6a5b24aba9517af320dbd266de3c2e41702538166120367_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi: दिल्ली के लोगों को गुरुवार को बड़ा तोहफा मिला है. दिल्ली में 500 इलेक्ट्रिक लो-फ्लोर डीटीसी बसों (Electric Bus) को उपराज्यपाल विनय सक्सेना (Vinai Saxena) और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने हरी झंडी दिखाई. इससे दिल्ली में इलेक्ट्रिक लो-फ्लोर बसों की संख्या 1300 हो गई है. एलजी विनय सक्सेना और सीएम अरविंद केजरीवाल ने इलेक्ट्रिक लो-फ्लोर बस का निरीक्षण भी किया. इस उन्होंने दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत (Kailash Gahlot) ने उपराज्यपाल और मुख्यमंत्री को बस की खूबियों के बारे में जानकारी दी.
इस मौके पर उपराज्यपाल ने कहा कि आज हमारी तरफ से 500 बसों को हरी झंडी दिखाई गई है. वो प्रदूषण नहीं करेगी, यही हमारी लिए एक बड़ी खुशी की बात है. इस तरीके की नई-नई बसें दिल्ली में और एड होती चली जाएगी. दिल्ली को हमें और बेहतर करना है, इसलिए पूरे प्रयास चल रहे हैं.
सीएम केजरीवाल ने क्या कहा?
वहीं सीएम केजरीवाल ने कहा, "मुझे खुशी है कि दिल्ली की सड़कों पर आज से 500 और इलेक्ट्रिक लो-फ्लोर बसों का संचालन हो पाएगा. मैं दिल्ली के लोगों को इस मौके पर बधाई देता हूं. उपराज्यपाल का धन्यवाद करता हूं. उन्होंने अपने बिजी शेड्यूल से समय निकालकर इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया." केजरीवाल ने कहा कि अब दिल्ली में 1300 इलेक्ट्रिक लो-फ्लोर बसें हो गई हैं. दिल्ली देश में अब वो शहर बन गया है, जहां इलेक्ट्रिक बसों के मामले में नंबर-1 पर है. दिल्ली की परिवहन व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए आगे भी हमारी कोशिशें जारी रहेंगी.
‘शहर में प्रदूषण कम करने में मदद मिलेगी’
इसके अलावा दिल्ली सरकार के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि आज 500 नई इलेक्ट्रिक बसें मिली हैं. शहर में इलेक्ट्रिक बसों की संख्या बढ़कर 1300 हो गई है. यह देश के किसी भी राज्य या शहर में इलेक्ट्रिक बसों की सबसे अधिक संख्या है. इससे शहर में प्रदूषण कम करने में मदद मिलेगी. ये बसें दिन में 200 किलोमीटर और साल में लगभग 70 हजार किलोमीटर चलती हैं.
यह भी पढ़ें: Delhi Weather Update: दिल्ली में ठंड ने पकड़ी रफ्तार!, दर्ज हुआ इस सीजन का सबसे कम तापमान, AQI में भी नहीं सुधार
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)