Delhi Earthquake News: दिल्ली में मंगलवार दोपहर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. इससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया. अब मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejirwal) ने सोशल मीडियो साइट एक्स पर एक पोस्ट किया है. उन्होंने पोस्ट में लिखा है कि दिल्ली में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं. आशा करता हूं कि आप सभी सुरक्षित होंगे.
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया है कि भूकंप की तीव्रता 6.2 और इसका केंद्र नेपाल में पांच किलोमीटर की गहराई में था. एनसीएस ने एक पोस्ट में कहा, "भूकंप की तीव्रता: 6.2, 03-10-2023, 14:51:04, अक्षांश: 29.39 और देशांतर : 81.23, गहराई: 5 किमी, स्थान: नेपाल." दिल्ली और इसके आस-पास के इलाकों में कई सेकंड तक तेज झटके महसूस किए गए. सोशल मीडिया पर वीडियो में लोगों को अपने आवासीय परिसरों और कार्यालयों से बाहर भागते हुए देखा गया. अभी तक कहीं से जान माल के नुकसान की खबर नहीं आई है.
नेपाल में आए भूकंप के दो झटके
नेपाल में 25 मिनट के अंतराल पर 4.6 और 6.2 तीव्रता के दो झटके आए. एक अधिकारी ने बताया कि 4.6 तीव्रता का पहला भूकंप का झटका दोपहर 2:25 बजे नेपाल में जमीन से 10 किलोमीटर की गहराई में आया. दोपहर 2:51 बजे हिमालयी राष्ट्र में एक बार फिर तेज भूकंप का झटका आया, जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.2 मापी गई.
दिल्ली पुलिस ने की ये अपील
दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में भी लोगों ने दूसरे भूकंप के बाद तेज झटके महसूस किए और अपने कार्यालयों और ऊंची इमारतों से बाहर निकल आए. दिल्ली पुलिस ने लोगों से न घबराने की अपील की है. दिल्ली पुलिस ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, "हमें उम्मीद है कि आप सब सुरक्षित हैं. कृपया अपनी इमारतों से बाहर निकलकर सुरक्षित स्थान पर आ जाएं, लेकिन घबराएं नहीं. लिफ्ट का इस्तेमाल न करें. किसी भी आपातकालीन मदद के लिए 112 पर फोन करें."
अगस्त महीने में भी आया था भूंकप
इससे पहले अगस्त महीने में भी दिल्ली और आस-पास के इलाकों में महसूस किए गए. एनसीएस ने एक ट्वीट कर बताया था कि 5.8 तीव्रता का भूकंप रात 9.31.48 बजे (आईएसटी) अफगानिस्तान के हिंदू कुश क्षेत्र में 181 किमी की गहराई पर अक्षांश 36.38 डिग्री और देशांतर 70.77 डिग्री पर आया. वहीं जून में भी दिल्ली-एनसीआर और आस-पास के इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. तीव्रता रेक्टर स्केल पर 5.4 मापी गई थी.