Delhi Earthquake: दिल्ली-चंडीगढ़ में भूकंप के झटके, पाकिस्तान था केंद्र
Delhi Earthquake News: राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक पाकिस्तान में 5.8 तीव्रता का भूकंप आने के बाद दिल्ली, चंडीगढ़ और आसपास के इलाकों में भी इसके झटके महसूस किए गए.
Delhi Earthquake Latest News: पाकिस्तान में बुधवार (11 सितंबर) को आए भूकंप (Earthquake) के झटके केंद्रशासित प्रदेश दिल्ली और चंडीगढ़ समेत आसपास के शहरों में भी महसूस किए गए. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार दोपहर 12 बजकर 58 मिनट पर आए इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.8 मापी गई, जिसका केंद्र पाकिस्तान में था.
भूकंप का केंद्र पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद से 359 किलोमीटर दक्षिण पश्चिम में और 33 किलोमीटर गहराई में दर्ज किया गया. दोनों देशों में जान-माल के किसी नुकसान की अभी तक कोई सूचना नहीं है.
Tremors felt in Delhi, neighbouring areas after earthquake of magnitude 5.8 strikes Pakistan: National Center for Seismology
— Press Trust of India (@PTI_News) September 11, 2024
29 अगस्त को भी हिली थी धरती
पिछले एक महीने में यह दूसरी बार है जब दिल्ली में भूकंप के झटके महसूस लोगों ने किए. इससे पहले 29 अगस्त 2024 को भी रिक्टर स्केल पर 5.7 तीव्रता का भूकंप आया था. उस दिन अफगानिस्तान में भी धरती हिली थी.
29 अगस्त को भूकंप के झटके दिल्ली-एनसीआर और राजस्थान में किए गए थे. इसका असर पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद, पंजाब प्रांत और खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के कई हिस्सों में इसके झटके महसूस किए गए थे. रिएक्टर स्केल पर भूकंप के केंद्र का केंद्र काबूल से 277 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में दर्ज किया गया था. इस साल अप्रैल में हिमाचल प्रदेश के चंबा क्षेत्र में 5.3 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसे चंडीगढ़, पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों में भी महसूस किया गया था.
संवेदनशील जोन में है दिल्ली
बता दें कि भूकंप के लिहाज से दिल्ली संवेदनशील जोन में शामिल है. भारत को चार भूकंपीय क्षेत्रों में विभाजित किया गया है, जिसमें जोन पांच सबसे अधिक भूकंपीय रूप से सक्रिय है. दिल्ली जोन चार के अंतर्गत आती है.
ये भी पढ़ें: हैवानियत! शक होने पर पति ने की गला दबाकर पत्नी की हत्या, मासूम के सामने लाश छोड़ हो गया फरार