Delhi Economic Survey: दिल्ली की कितनी फीसदी अनाधिकृत कॉलोनियों में हो रही पानी की सप्लाई? यहां जानें आंकड़ा
Delhi Economic Survey 2022-23: सर्वे के मुताबिक दिल्ली सरकार बाहरी स्रोतों से दिल्ली में पानी की आपूर्ति को बढ़ाने पर जोर दे रही है. इसके अलावा पानी के संचयन, पानी की रिसाक्लिंग को
Delhi Water Supply: दिल्ली आर्थिक सर्वेक्षण 2022-23 के अनुसार दिल्ली की लगभग 96 प्रतिशत अनधिकृत कॉलोनियों में नियमित रूप से पानी की आपूर्ति होती है और लगभग 93 प्रतिशत घरों में पाइप से पानी की आपूर्ति होती है. वित्त मंत्री कैलाश गहलोत ने सोमवार को दिल्ली विधानसभा में एक रिपोर्ट पेश की जिसमें कहा गया कि जनवरी 2014 तक करीब 21.39 लाख उपभोक्ता 20 किलोलीटर तक मुफ्त पानी का लाभ उठा चुके हैं.
96 प्रतिशत अनधिकृत कॉलोनियों में नियमित वाटर सप्लाई
दिल्ली आर्थिक सर्वे में कहा गया है कि एक उल्लेखनीय उपलब्धि के तौर पर दिल्ली सरकार सेवा से वंचित और कम सेवा वाले क्षेत्रों में नियमित रूप से पानी की आपूर्ति करने में सक्षम है. इसके अलावा दिल्ली सरकार 96 प्रतिशत अनधिकृत कॉलोनियों में भी नियमित रूप से पानी की सप्लाई कर रही है और बची हुई अनधिकृत कॉलोनियों में भी पानी की सप्लाई करने की कोशिश की जा रही है.
मीटर्ड वाटर कनेक्शन वाले घरों में 20 लीटर पानी मुफ्त
आर्थिक सर्वे में कहा गया है कि दिल्ली सरकार ने मीटर्ड वाटर कनेक्शन वाले प्रत्येक घर में 20 किलोलीटर तक मुफ्त पानी सुनिश्चित किया है और इस योजना के शुरू होने के बाद से लगभग 21.39 लाख उपभोक्ता लाभान्वित हुए हैं.
ये हैं सरकार की प्राथमिकता
सर्वे के मुताबिक पानी और स्वच्छता के क्षेत्र में अरविंद केजरीवाल सरकार के प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में दिल्ली के बाहर के स्रोतों जैसे हिमाचल प्रदेश के रेणुका बांध और उत्तराखंड के किशाऊ और लखवा-व्यासी बांध से दिल्ली में पानी की आपूर्ति को बढ़ाना, तालाबों को रिचार्ज करके और आंतरिक स्रोतों को बढ़ाकर यमुना बाढ़ के मैदानों से भूमिगत जल प्राप्त करना, पानी को रिसाइकिल करना, पानी का संचयन करना, पानी के रिसाव को रोकना और थोक मीटर की स्थापना के माध्यम से गैर-राजस्व जल को कम करना करना सरकार की प्राथमिकता में शामिल है.
जल बोर्ड कर रहा पानी का कुशल प्रबंधन
सर्वे में आगे कहा गया है कि दिल्ली जल बोर्ड ने पानी के कुशल प्रबंधन को लेकर कई कदम उठाए हैं. जल बोर्ड ने जीपीएस और जीपीआरएस का उपयोग करते हुए जल वितरण, पानी की जांच और उसका लेखा-जोखा रखने के लिए एक पारदर्शी टैंकर जल वितरण प्रणाली विकसित की है. सर्वे के मुताबिक दिल्ली में लगभग 93 प्रतिशत घरों में पाइप के जरिए पानी की सप्लाई हो रही है. वहीं गर्मी के मौसम में दिल्ली में पानी का उत्पादन लगातार 956 MGD प्रतिदिन बनाए रखा जा रहा है. दिल्ली में पानी की आपूर्ति मौजूदा जल आपूर्ति नेटवर्क के माध्यम से की जाती है जिसमें 15,383 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन और 117 से अधिक भूमिगत जलाशय शामिल हैं.
397 टैंकरों से हो रही पानी की सप्लाई
दिल्ली में पानी की सप्लाई को बेहतर बनाने के लिए स्टेनलेस स्टील के कंटेनरों और जीपीएस सिस्टम के साथ 397 नए टैंकरों को लगाया गया है. सर्वे में कहा गया है कि रिपोर्ट में कहा गया है कि जल बोर्ड 67 जल निकायों का कायाकल्प कर रहा है, जिनमें से 42 जल निकायों का कायाकल्प कार्य पूरा हो चुका है और 25 के लिए शीघ्र ही टेंडर आमंत्रित किया जाएगा. रिपोर्ट के मुताबिक तिमारपुर ऑक्सीडेशन पॉन्ड, द्वारका, पप्पनकला, रोहिणी और निलोठी में जल निकाय बनाने और रोशनारा झील के पुनरुद्धार के लिये काम जारी है. प्रस्तावों को लागू करने की प्रक्रिया सितंबर 2018 में शुरू की गई थी.
यह भी पढ़ें:
Delhi: 14 साल की लड़की ने खुद को ब्लेड से किया घायल, छेड़छाड़ की झूठी कहानी बनाई, वजह चौंका देगा