Delhi News: कथित शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में BJP का तंज, कहा- 'चोर की दाढ़ी में तिनका'
Delhi Liquor Scam Case: बीजेपी के वीरेंद्र सचदेवा ने आम आदमी पार्टी पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि जांच एजेंसियां हर हाई प्रोफाइल केस की महत्त्वपूर्ण तारीख पर प्रेस वक्तव्य जारी करती हैं.
![Delhi News: कथित शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में BJP का तंज, कहा- 'चोर की दाढ़ी में तिनका' Delhi ED action in money laundering case linked to Liquor Scam BJP and AAP face to face ANN Delhi News: कथित शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में BJP का तंज, कहा- 'चोर की दाढ़ी में तिनका'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/19/2cec0455b0aeae84f86556278731d8b31710864692934211_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi Liquor Scam Update: दिल्ली के कथित शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी का शिकंजा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर कसता नजर आ रहा है. ईडी के प्रेस नोट पर आम आदमी पार्टी और बीजेपी आमने सामने हैं. आम आदमी पार्टी के नेताओं को ईडी की कार्यवाही का अंदाजा हो गया है. दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी मार्लेना ने प्रेस वार्ता कर केंद्र सरकार पर कल जमकर हमला बोला था.
उन्होंने ईडी के जारी किए गए प्रेस वक्तव्य पर भी सवाल उठाए थे. दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आप और मंत्री आतिशी पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री केजरीवाल पर कानून का फंदा कसते देख आम आदमी पार्टी के नेता बौखला गये हैं.
दिल्ली का कथित शराब घोटाला मामला
वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि आप नेता भूल गये हैं कि जांच एजेंसियां हर हाई प्रोफाइल केस की महत्त्वपूर्ण तारीख पर प्रेस वक्तव्य जारी करती हैं. उन्होंने कहा कि जांच एजेंसियां ईडी और सीबीआई लगातार शराब घोटाले के साथ जल बोर्ड में हुए भ्रष्टाचार की जांच कर रही हैं. केंद्रीय जांच एजेंसियां पहले भी मामले की कानूनी प्रगति पर जानकारियां मुहैया करवाती आ रही हैं.
सचदेवा ने कहा कि कल शराब घोटाले की जांच में बड़ी प्रगति होने पर जांच एजेंसी ने के कविता के बयान को आधार बनाते हुए प्रेस वक्तव्य जारी कर सफाई दी थी.
आम आदमी पार्टी और बीजेपी में ठनी
अब केस में बड़ी गिरफ्तारी हो सकती है. जांच एजेंसी ने प्रेस वक्तव्य में किसी का भी नाम जाहिर नहीं किया है. बीजेपी नेता ने कहा कि जांच एजेंसी के बिना किसी का नाम लिये ही पूरी आम आदमी पार्टी मुख्यमंत्री केजरीवाल की गिरफ्तारी का शोर मचा रही है. जाहिर होता है कि अरविंद केजरीवाल भ्रष्ट हैं और उनका जेल जाना निश्चित है.
उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि कल से पूरी आम आदमी पार्टी एक अनाम वक्तव्य के आधार पर केजरीवाल की गिरफ्तारी का वातावरण बना रही है. उससे एक पुरानी कहावत "चोर की दाढ़ी में तिनका" पूरी तरह से चरितार्थ हो रही है.
Delhi AIIMS: बिना चीर-फाड़ आंख के कैंसर का एम्स में हो रहा इलाज, अब तक 10 हजार मरीजों को मिला लाभ
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)