Delhi News: दिल्ली में मनी लॉन्ड्रिंग मामले (Maney Laundering Case) में आज (6 फरवरी) 12 से ज्यादा ठिकानों पर ईडी (ED Raid) की रेड चल रही है. सूत्रों के मुताबिक AAP के राज्यसभा सांसद एनडी गुप्ता के घर ED की छापेमारी चल रही है. साथ ही सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के निजी सचिव बिभव कुमार के यहां भी रेड चल रही है. इसके अलावा, दिल्ली जल बोर्ड के पूर्व मेंबर शलभ के यहां भी छापेमारी की जा रही है. दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी की प्रेस कॉन्फ्रेंस से ठीक पहले ये छापेमारी हुई. आतिशी ईडी को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाली थी.


सूत्रों के मुताबिक दिल्ली आम आदमी पार्टी के नेताओं और उनसे जुड़े लोगों के यहां छापेमारी मनी लॉन्ड्रिंग मामले में चल रही है, लेकिन अब तक यह साफ नहीं हो पाया है कि मनी लॉन्ड्रिंग के​​ किस मामले में ईडी ने रेड की है. आप नेता आतिशी ने कहा कि ऐसा सुनने में आ रहा है कि मुख्यमंत्री जी के  PA के घर पर रेड हो रही है. ये क्या हो रहा है? हमें डराने-धमकाने की कोशिश है. प्रधानमंत्री को कहना चाहती हूं हम डरने वाले नहीं हैं.


 



'जांच सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होती है'


आतिशी ने कहा, ''इस देश में पुलिस के द्वारा और इन्वेस्टिगेशन एजेंसी द्वारा डराने धमकाने से रोकने के लिए कोर्ट ने ऑर्डर दिया था. इसमें कहा गया था कि इन्वेस्टिगेशन CCTV कैमरा की निगरानी में जांच करनी होती है. ये जजमेंट ED पर भी लागू होता है.''


डेमोक्रेसी का मर्डर है: संजय राउत


शिवसेना यूबीटी के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने आम आदमी पार्टी के नेताओं के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी को लेकर केंद्र सरकार और बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, 'ये भी डेमोक्रेसी का मर्डर है. यदि देश में सरकार के खिलाफ कोई बात करता है तो ED उसके घर पहुंच जाती है. डेमोक्रेसी का मर्डर, सिर्फ चंडीगढ़ में नहीं हुआ, पूरे देश में हुआ. महाराष्ट्र और झारखंड में भी हुआ.सुप्रीम कोर्ट डेमोक्रेसी की हत्या की बात करती है, लेकिन डेमोक्रेसी बचाने के लिए केछ नहीं कहती. क्या कर रही है, ये जनता की तरफ से सवाल है.' 


MCD News: 'AAP के लोकसभा प्रत्याशियों को गांवों में प्रवेश की नहीं मिलेगी इजाजत', दिल्ली पंचायत संघ का एलान