Delhi School 11th Admission: सीबीएसई (CBSE) की 10वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा में पास करने वाले छात्र दिल्ली के सरकारी स्कूलों में (Delhi Government School) 11वीं एक ऑफलाइन प्रक्रिया के माध्यम से एडमिशन ले सकेंगे. इसके लिए एक विंडो खोला जाएगा. गौरतलब है कि सीबीएसई परीक्षा परिणाम जुलाई में जारी किए गए थे, जिसके बाद शिक्षा विभाग ने नॉन-प्लान एडमिशन के तीन दौर आयोजित किए थे. इन नॉन-प्लान एडमिशन में निजी स्कूलों में 10वीं तक पढ़ने वाले छात्र दिल्ली के सरकारी स्कूलों में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.
हालांकि, कंपार्टमेंट परीक्षाओं के परिणाम पिछले सप्ताह ही जारी किए गए थे, जिसके बाद ज्यादातर छात्र 10वीं पास करने के बाद कक्षा 11 के लिए पात्र होंगे. ये छात्र 20 सितंबर से पहले अपने क्षेत्र के किसी भी स्कूल में मैन्युअल रूप से प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं. साइंस और कॉमर्स में उन छात्रों को एडमिशन मिलेगा, जिन्होंने कक्षा 10 में 55 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं. इसमें साइंस स्ट्रीम में मैथ्स के साथ एडमिशन के लिए अंग्रेजी में 50 प्रतिशत, साइंस में 50 प्रतिशत और गणित में 50 प्रतिशत अंक चाहिए. वहीं बिना मैथ्स के साइंस स्ट्रीम में एडमिशन के लिए गणित में 40 प्रतिशत अंक होने चाहिए.
ये भी पढ़ें- Delhi Admission: डीयू में छात्राओं को मिलने वाली कट-ऑफ छूट इस बार खत्म, पहले होता था ये फायदा
कॉमर्स में एडमिशन के लिए चाहिए इतने नंबर
इसी तरह कॉमर्स में एडमिशन के लिए 50 प्रतिशत अंक होने चाहिए, जिसमें सामाजिक विज्ञान में 45 प्रतिशत, अंग्रेजी/हिंदी में 45 प्रतिशत और गणित के साथ कॉमर्स के लिए मैथ्स में 50 प्रतिशत अंक चाहिए. आरक्षित श्रेणियों के छात्रों में से किसी एक विषय में 5 प्रतिशत की छूट दू जाएगी. वहीं उन छात्रों को एडमिशन मिलेगा, जो 15 साल पूरे कर चुके हैं और 17 साल से कम हो. हालांकि, माता-पिता में से किसी एक की मृत्यु के कारण पढ़ाई में बाधा, माता-पिता / बच्चे में से किसी एक की लंबी बीमारी या छात्र द्वारा सामना किए गए किसी भी ट्रॉमा के मामले में एक छात्र को आयु में छूट मिल सकती है.