Delhi: मंत्री बनने के बाद किस प्लान के तहत काम करेंगी आतिशी? खुद बताया ये मुद्दे रहेंगे अहम
Delhi Ministers: शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा कि उनकी प्राथमिकता में नगरपालिका व दिल्ली सरकार के स्कूलों के बीच तालमेल बिठाना और अंबेडकर स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस शामिल होगा.
Delhi News: दिल्ली की नई शिक्षा मंत्री आतिशी ने शुक्रवार (10 मार्च) को कहा कि नगरपालिका और दिल्ली सरकार के स्कूलों के बीच तालमेल बिठाना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी. उन्होंने उपराज्यपाल वीके सक्सेना से लोगों के हित में अरविंद केजरीवाल सरकार के साथ सहयोग करने का आग्रह किया. आम आदमी पार्टी (आप) की नेता आतिशी ने गुरुवार को मंत्री के रूप में शपथ ली और शुक्रवार को शिक्षा विभाग का कार्यभार संभाला, उन्होंने कहा कि उनका ध्यान अंबेडकर स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस पर भी होगा, जहां छात्र कक्षा 9 के बाद से अपनी रुचियों और क्षमताओं के आधार पर मनचाहे वर्ग में विशेषज्ञता हासिल कर सकते हैं.
अंबेडकर स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस पर केंद्रित होगा ध्यान
न्यूज़ एजेंसी पीटीआई से बातचीत में आतिशी ने कहा कि नगर निगम के स्कूलों और दिल्ली सरकार के स्कूलों के बीच तालमेल लाना शिक्षा विभाग की सर्वोच्च प्राथमिकता होगी. हमारा फोकस क्षेत्र अब तक कक्षा 6 से 12 तक रहा है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली मौजूदा दिल्ली कैबिनेट की पहली महिला मंत्री ने कहा कि अब हम यह सुनिश्चित करेंगे कि प्राथमिक शिक्षा को भी उस प्रणाली में लाया जाए. दूसरा, हम अंबेडकर स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस पर ध्यान केंद्रित करेंगे, जहां छात्र अपनी विशेष स्ट्रीम पर ध्यान केंद्रित कर सकते है. ठीक यही शिक्षा मॉडल सिंगापुर जैसे देशों में मौजूद है.
एलजी को निर्वाचित सरकार के साथ करना चाहिए सहयोग
दिल्ली में प्राथमिक शिक्षा एमसीडी के दायरे में है, स्कूली शिक्षा दिल्ली सरकार की ओर से अपने संस्थानों में दी की जाती है. मंत्री बनने से पहले, कालकाजी की विधायक राष्ट्रीय राजधानी में शैक्षिक सुधारों को लागू करने के लिए गठित आप की टीम की प्रमुख सदस्य थीं. फिनलैंड में एक प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए शिक्षकों को भेजने पर दिल्ली के उपराज्यपाल (एलजी) वीके सक्सेना और आप सरकार के बीच झगड़े पर, उन्होंने कहा कि एलजी को लोगों के हित को ध्यान में रखते हुए निर्वाचित सरकार के साथ सहयोग करना चाहिए.
दिल्ली के बुनियादी ढांचे के निर्माण और रखरखाव पर होगा ध्यान
उन्होंने कहा कि मैं सक्सेना को याद दिलाना चाहूंगी कि उपराज्यपाल के रूप में वह और जनप्रतिनिधि के रूप में हम, हमारा काम दिल्ली के लोगों की सेवा करना है. मैं उनसे लोगों के हित में काम करने और हमारे साथ सहयोग करने का आग्रह करूंगी. G20 की भारत की अध्यक्षता और सितंबर में शिखर सम्मेलन के हिस्से के रूप में दिल्ली में कई बैठकें आयोजित की जा रही हैं, आतिशी,के पास लोक कार्य, बिजली और पर्यटन के पोर्टफोलियो भी हैं, उन्होंने कहा कि दिल्ली के बुनियादी ढांचे के निर्माण और रखरखाव पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा. G20 से पहले इंफ्रास्ट्रक्चर एक बहुत महत्वपूर्ण पहलू बन जाता है. हमने आश्रम फ्लाईओवर (रखरखाव के बाद) का उद्घाटन किया है, अब चिराग हमने आश्रम फ्लाईओवर (रखरखाव के बाद) का उद्घाटन किया है, अब चिराग दिल्ली फ्लाईओवर पर काम शुरू हो गया है. इस (लोक निर्माण) विभाग में न केवल नई परियोजनाओं बल्कि परियोजनाओं का रखरखाव भी महत्वपूर्ण है. गुणवत्ता लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) परियोजनाओं के रखरखाव पर निर्भर करती है.
जेल में सिसोदिया और जैन
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के इस्तीफे के बाद आतिशी को सौरभ भारद्वाज के साथ मंत्री के रूप में नियुक्त किया गया है, जो शिक्षा विभाग संभालते थे. भ्रष्टाचार के आरोपों में सिसोदिया और मंत्री सत्येंद्र जैन दोनों जेल में हैं. दिल्ली आबकारी नीति घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सिसोदिया की गिरफ्तारी पर आतिशी ने कहा कि अगर मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन बीजेपी में शामिल होते तो उनके खिलाफ सभी मामले मिट जाते जैसे कि असम मेंं हेमंत बिस्वा सरमा के साथ व पश्चिम बंगाल में शुभेंदु अधिकारी के साथ हुआ. सिसोदिया की गिरफ्तारी पर कांग्रेस नेताओं की प्रतिक्रिया के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली कांग्रेस में यह एक मान्य संचालन प्रक्रिया थी कि अजय माकन आप के खिलाफ मामले दर्ज करेंगे और बीजेपी उनकी जांच कराएगी. आतिशी ने कहा कि जब सिसोदिया को गिरफ्तार किया गया तो अनिल चौधरी सबसे पहले आगे आए और कहा कि उन्होंने मामले की शुरुआत की. कांग्रेस को खुद पर शर्म आनी चाहिए. हर कोई देख सकता है कि कैसे बीजेपी अपनी जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है, और वे कुछ भी नहीं कहना पसंद कर रहे हैं.
सिसोदिया को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने 26 फरवरी को दिल्ली आबकारी नीति बनाने और लागू करने में कथित भ्रष्टाचार के सिलसिले में गिरफ्तार किया था. वर्ष 2021-22 के लिए बनी वह नीति अब रद्द की जा चुकी है. सिसोदिया 20 मार्च तक न्यायिक हिरासत में हैं.गुरुवार को ईडी ने उन्हें नीति में कथित अनियमितताओं के सिलसिले में मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में गिरफ्तार किया था. सत्येंद्र जैन भी न्यायिक हिरासत में हैं, उन्हें ईडी ने पिछले साल 30 मई को कथित मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में गिरफ्तार किया था.
ये भी पढ़ें :- Manish Sisodia Remand: मनीष सिसोदिया को कोर्ट ने 7 दिनों के लिए ED की रिमांड में भेजा, AAP की आई पहली प्रतिक्रिया, जानें- क्या कहा?