देश के साथ-साथ दुनिया में भी राजधानी के शिक्षा मॉडल की चर्चा की जा रही है. इसी कड़ी में दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी आज दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित कैंब्रिज विश्वविद्यालय (University of Cambridge) के एक सम्मेलन में संबोधित करेंगी. इस सम्मेलन को लेकर दिल्ली की शिक्षा मंत्री ने खुशी जाहिर करते हुए खुद इस बात की जानकारी दी है. हालांकि इससे पहले उनके इस UK दौरे को लेकर सियासी बयानबाजी भी हुई थी जिसके बाद यह मामला दिल्ली उच्च न्यायालय तक पहुंचा था.


UK में शिक्षा मंत्री का संबोधन आज


दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान कैंब्रिज विश्वविद्यालय द्वारा "इंडिया एट 100 : वैश्विक नेता बनने की ओर" नामक एक सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है जिसमें दिल्ली सरकार की शिक्षा मंत्री आतिशी भी संबोधित कर रही हैं. राजधानी की शिक्षा व्यवस्था को लेकर दिल्ली सरकार की तरफ से यह दावा किया गया है कि सीएम केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली के सरकारी स्कूलों की व्यवस्थाएं प्राइवेट स्कूलों से भी बेहतर हो चुकी है. दिल्ली के स्कूलों में  बच्चों को रट्टा मार और कंधो पर बोझ देने वाली पढ़ाई नहीं बल्कि गुणवत्ता युक्त, योग्यता को बेहतर करने और तकनीक रूप से छात्रों को सशक्त बनाने वाली शिक्षा प्रदान की जा रही है.


दिल्ली की शिक्षा मंत्री ने इस आयोजन में अपने संबोधन को लेकर खुशी जाहिर करते हुए कहा है कि हमारा उद्देश्य है कि राजधानी की बदलते शिक्षा व्यवस्था को देश सहित दुनिया के सामने रखना जिससे अन्य जगहों पर भी बदलाव हो सके और यह भारत के 2047 तक के लक्ष्य को प्रदर्शित करता है. दिल्ली सरकार की शिक्षा मंत्री के कैंब्रिज विश्वविद्यालय में संबोधन को लेकर कैंब्रिज विश्वविद्यालय शिक्षण संस्थान की तरफ से भी खुशी जाहिर करते हुए कहा गया है कि - हम दिल्ली सरकार की शिक्षा मंत्री को भारत के 2047 तक के लक्ष्य में शिक्षा की भूमिका पर सुनने के लिए काफी उत्सुक हैं.


सुर्खियों में रहा शिक्षा मंत्री का UK दौरा


UK के इस दौरे से पहले दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी द्वारा कहा गया था कि उनके इस यात्रा में अनुमति के लिए अगर देरी हुई तो इसका उद्देश्य निष्फल हो जाएगा. जिस दौरान दिल्ली की शिक्षा मंत्री द्वारा एक याचिका भी दिल्ली हाई कोर्ट में दाखिल किया गया था, इसके जवाब में केंद्र सरकार ने कहा था कि आतिशी को यूके के आधिकारिक यात्रा के लिए राजनीतिक मंजूरी दे दी गई है. वैसे दुनिया के सर्वश्रेष्ठ शिक्षण संस्थानों में से एक कैंब्रिज विश्वविद्यालय में दिल्ली की शिक्षा मंत्री के संबोधन पर भारत के साथ-साथ दुनिया की भी नजर रहेगी.


ये भी पढ़ें:- पहलवानों से सबूत के तौर पर फोटो-वीडियो मांगने पर भड़की नेट्टा डिसूजा, कही ये बड़ी बात