Delhi News: देश की राजधानी दिल्ली में पिछले कुछ सालों से स्कूलों की हालत सुधरी है. अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) सरकार ने सरकारी स्कूलों का जहां कायाकल्प किया है. साथ ही दिल्ली सरकार नए स्कूल बनाने को लेकर भी काम कर रही है. इसी कड़ी में बाल्ली मरन (Balli Maran) में एक सरकारी स्कूल की नई इमारत का निर्माण किया गया है. बाल्लीमारान स्थित गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, चश्मा बिल्डिंग के नए भवन का उद्घाटन बीते मंगलवार को दिल्ली के शिक्षा मंत्री और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने किया.
मिलेगी इतनी सुविधाएं
बल्लीमारान स्थित गवर्मेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल के नए भवन के साथ-साथ स्कूल के दूसरे हिस्से में मल्टीपर्पज हॉल भी बनाया जा रहा है. जहां पर स्कूल द्वारा कई फंक्शन का आयोजन किया जा सकेगा. बल्लीमारान स्थित इस सरकारी स्कूल के लिए 4 मंजिला नई शानदार इमारत बनाई गई है, जिसमें 28 कमरे हैं. इसके अलावा स्मार्ट क्लासरूम, आईसीटी लैब्स, एनएसक्यूएफ लैब्स, होम साइंस लैब्स, और पूरे स्कूल को सीसीटीवी कैमरे से लैस किया गया है. अधिकारियों की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक स्कूल में दूसरे फेस के निर्माण कार्य में एक नया मल्टीपर्पज हॉल बनाया जाएगा, इसके साथ इमारत की रूफटॉप पर बच्चों के खेलने के लिए प्ले एरिया बनाया जाएगा और नई बिल्डिंग में लिफ्ट भी लगाई जाएगी.
हर तबके के बच्चों को मिले अच्छी शिक्षा
इस मौके पर उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा की दिल्ली सरकार मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में पूरी दिल्ली में शानदार स्कूल बनवा रही है. बल्लीमारान स्थित सरकारी स्कूल को भी शानदार बनाया गया है. 4 साल पहले यहां पर एक टूटी-फूटी जर्जर बिल्डिंग थी, जिसे देखकर मैंने कसम खाई थी कि इस स्कूल को शानदार बनाऊंगा और आज हमें खुशी है, कि हमारी टीम ने दिन रात मेहनत कर बच्चों के लिए एक शानदार और बेहतरीन स्कूल बनाया है. उन्होंने कहा कि आज ही स्कूल बल्लीमारान और आसपास के क्षेत्र से आने वाले बच्चों के लिए तैयार है. बच्चे देश का भविष्य होते हैं और हमें गर्व है कि केजरीवाल सरकार उन्हें स्कूली स्तर से लेकर उच्च शिक्षा तक सभी शैक्षिक सुविधाएं उपलब्ध करा रही है. दिल्ली के हर एक तबके से आने वाले बच्चों को बेहतर क्वालिटी की एजुकेशन मिलनी चाहिए, जिसके लिए दिल्ली सरकार प्रतिबद्ध है.
ये भी पढ़ें-