Delhi Education News: दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने महिलाओं के लिए दिल्ली कौशल और उद्यमिता विश्वविद्यालय (Delhi Skill and Entrepreneurship University) में सॉफ्टवेयर प्रोग्रामिंग में पहला आवासीय कोर्स शुरू किया है. नवगुरुकुल (NavGurukul) के सहयोग के साथ 20 महीने का यह आवासीय सॉफ्टवेयर प्रोग्रामिंग कोर्स डीएसई विश्वविद्यालय ने शुरू किया है. इसको लेकर शिक्षा स्थाई समिति की अध्यक्ष और आम आदमी पार्टी (AAP) की विधायक आतिशी (MLA Atishi) ने बताया कि हम 21वीं सदी में प्रौद्योगिकी से घिरे हुए हैं, जहां गूगल हमारे सभी सवालों का जवाब मात्र कुछ ही पलों में दे देता है, लेकिन फिर भी छात्रों को औपचारिक शिक्षा प्रणाली में 14 साल बिताने पड़ते हैं.

 

आतिशी ने कहा कि वे 14 साल हमें बताते हैं कि आप क्या पढ़ सकते हैं और क्या नहीं. कोडिंग और प्रोग्रामिंग में इस कोर्स के माध्यम से, तकनीकी दुनिया में करियर बनाने के लिए छात्रों को मजबूत तर्क के साथ प्रोत्साहित कर, इन धारणाओं को चुनौती देने का यह एक प्रयास है. उन्होंने आगे कहा कि इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि यह तकनीकी कोर्स केवल लड़कियों और ट्रांस महिलाओं के लिए ही है, जिसके तहत यह कोर्स पितृसत्तात्मक मानदंडों को चुनौती दे रहा है. इस अवसर के साथ हम छात्राओं को हैंड्स-ऑन अनुभव प्राप्त कराना है और इस समान रुचि रखने वाली लड़कियों के लिए इस कोर्स को आकांक्षी बनाने का मौका है.

 

"कौशल ही आपकी काबिलियत को सुनिक्षित करेगा"

 

इसके अलावा यूनिवर्सिटी की वीसी ने कहा, "हमारी शिक्षा ही एकमात्र ऐसी चीज है जो हमारे साथ रहती है, शिक्षा वह है जो हमारे व्यक्तित्व का निर्माण करती है और हमें अपने व्यक्तिगत के साथ-साथ व्यावसायिक जीवन में आगे बढ़ने में मदद करती है. इस समय आपने एक पुरुष-प्रधान उद्योग के एक कोर्स में शामिल होने के लिए एक विकल्प लिया है. आपको मेरी सलाह यह है कि आप यह याद रखें कि केवल आपका कौशल ही आपकी काबिलियत को सुनिक्षित करेगा."

 

उन्होंने कहा, "नवगुरुकुल के साथ डीएसईयू आपको कौशल को सीखने और बढ़ाने में मदद करेगा. आपको आवश्यक सभी सहायता प्रदान करेगा, जिससे आपकी शिक्षा को सुविधाजनक बनाएगा, लेकिन यह आपका प्रयास है जो मायने रखेगा. सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट और कोडिंग सीखने के लिए आपने जो चुनाव किया है, उसे याद रखें और इसे अपने जीवन का सबसे अच्छा विकल्प बनाने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ दें."

 

नवगुरुकुल के संस्थापक बोले- मिलेंगे रोजगार के अवसर

 

नवगुरुकुल के संस्थापक अभिषेक गुप्ता ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा, "बड़े होकर मैंने शिक्षा में विशेषाधिकार देखा और यह कैसे किसी व्यक्ति के विकास के साथ-साथ उनके सीखने के अवसरों को प्रभावित करता है, नवगुरुकुल की शुरुआत करते हुए हमारा लक्ष्य शिक्षा को आकांक्षी बनाना रहा है. इसी दृष्टि से हम युवा लड़कियों और ट्रांस महिलाओं के लिए एक उन्नत डिप्लोमा कोर्स शुरू करने का अवसर पाकर आभारी हैं. इन युवा छात्राओं को प्रासंगिक कोर्स के साथ छात्राओं के लिए संचालित एक कार्यक्रम प्रदान करने का यह हमारा संयुक्त प्रयास है. सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि कोर्स पूरा करने के बाद छात्राओं को रोजगार के अवसर प्रदान करेगा."

 

84 छात्राओं ने लिया एडमिशन

 

यह कोर्स डीएसईयू में नवगुरुकुल फाउंडेशन फॉर सोशल वेलफेयर, जो एक नॉन-प्रॉफिट संगठन के साथ पेश किया जा रहा है, जो सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग में कम आय वाले और हाशिए पर रहे समुदायों के छात्रों के लिए आवासीय पाठ्यक्रम चलाता है. यह वित्त पोषित आवासीय कोर्स छात्राओं और ट्रांस महिलाओं को 6 महीने की  प्रशिक्षण अवधि के माध्यम से तकनीकी दुनिया में सीखने के अलावा बढ़ने का अवसर प्रदान करेगा. इस कोर्स में डीएसईयू के द्वारका कैंपस में 84 छात्राओं ने उद्घाटन बैच में प्रवेश लिया है.

 

ये भी पढ़ें-