Delhi Education: राजधानी में बन रहा देश का सबसे स्मार्ट स्कूल, छात्रों को मिलेंगी ये सुविधाएं
Facilities In School: उपमुख्यमंत्री ने बताया कि स्कूल में सेमी ओलंपिक साइज़ का स्विमिंग पूल भी बनाया जाएगा. स्कूल में 55 क्लासरूम तो होंगे ही, आधुनिक संसाधनों से लैस आठ लैब भी बनाए जाएंगे.
Delhi News: दिल्ली के आम आदमी पार्टी की सरकार मेहराम नगर इलाके में देश का सबसे अत्याधुनिक स्कूल बना रही है. दिल्ली का आधुनिक सुविधाओं से लैस बीआर आंबेडकर स्कूल ऑफ एक्सीलेंस स्कूल इसी साल जुलाई माह तक बनकर तैयार भी हो जाएगा. इस स्कूल की बिल्डिंग बच्चों की जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाई जा रही है, ताकि उनका चहुंमुखी विकास हो सके. पूरी बिल्डिंग ऐसी होगी, जहां बच्चों कुछ न कुछ सीखने को मिलेगा. मंगलवार को दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इस स्कूल के निर्माण कार्यों का निरीक्षण भी किया.
उपमुख्यमंत्री ने किया स्कूल का निरीक्षण
निर्माण कार्यों का निरीक्षण करने के बाद उपमुख्यमंत्री ने कहा कि हम दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था को विश्वस्तरीय बनाने के प्रति प्रतिबद्ध हैं. सरकार एक ऐसा स्कूल बना रही है जो पूरी तरह से आधुनिक होगा. इस स्कूल में पढ़ाई के साथ-साथ खेलों पर भी पूरा ध्यान दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि स्कूल की बिल्डिंग विशेष तकनीक से बनायी जा रही है. इसमें रेडिएंट कूलिंग टेक्नोलॉजी का उपयोग किया जा रहा है. इससे गर्मियों के मौसम में कमरों का तापमान दूसरी बिल्डिंग के मुकाबले 8 से 10 डिग्री तक कम रहेगा.
छत पर होंगी स्पोर्ट्स एक्टिविटीज
डिप्टी सीएम ने बताया कि छात्रों की खेल की जरूरतों को देखते हुए स्कूल बिल्डिंग की छत पर इसकी व्यवस्था की जाएगी. छत पर आउटडोर स्पोर्ट्स एक्टिविटीज को ध्यान में रखते हुए बास्केटबाल, टेनिस और वॉलीबाल कोर्ट तैयार किया जाएगा. इससे छात्रों की खेल गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा.
स्कूल में बनाया जाएगा स्वीमिंग पूल
उपमुख्यमंत्री ने बताया कि इस स्कूल में शानदार सेमी ओलंपिक साइज़ का स्विमिंग पूल भी बनाया जाएगा. उन्होंने बताया कि स्कूल में 55 क्लासरूम तो होंगे ही, आधुनिक संसाधनों से लैस आठ लैब भी बनाए जाएंगे. यहां रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम में स्थापित किया जाएगा. उन्होंने बताया कि स्कूल में 750 लोगों के बैठने की क्षमता वाला सभागार भी तैयार किया जाएगा. इतना ही नहीं 1000 लोगों की क्षमता वाले ओपन एम्फी थिएटर का निर्माण भी किया जाएगा. उपमुख्यमंत्री ने कहा इस तरह के स्मार्ट स्कूल से निकलने वाले बच्चे दुनियाभर में देश और दिल्ली का नाम रोशन करेंगे. उन्होंने कहा कि छात्रों को सभी सुविधाएं उपलब्ध कराना हमारी जिम्मेदारी है.
यह भी पढ़ें: Manoj Tiwari Birthday Special: जब 'रिंकिया के पापा' ने इस एक्ट्रेस के कहने पर मुंडवा दी थीं मूंछें