Delhi Education: दिल्ली के स्कूलों में अब स्टूडेंट्स के बैग की होगी औचक जांच, जल्द बनेगी समिति
Delhi School News: दिल्ली सरकार के इस फैसले का मकसद यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी ऐसी सामग्री स्कूल में न पहुंच पाए जो किसी अन्य छात्र को नुकसान पहुंचा सके.
Delhi News: दिल्ली सरकार ने छात्रों की सुरक्षा (Student Safety) के मद्देनजर बड़ा फैसला लिया है. ताकि सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को कोई नुकसान न हो. इस बात को ध्यान में रखते हुए दिल्ली शिक्षा निदेशालय (DoE) ने राष्ट्रीय राजधानी के स्कूलों (Delhi School) से छात्रों की औचक बैग ( Students Bags ) जांच सुनिश्चित करने के लिए एक समिति बनाने का आदेश दिया है. यह तय करने को भी कहा गया है कि छात्रों के पास ऐसी कोई सामग्री न हो, जिसका उपयोग सहपाठी को नुकसान पहुंचाने के लिए किया जा सकता है.
इसका मकसद यह सुनिश्चित करना है कि बच्चे स्कूल में ऐसी कोई सामग्री न लाएं, जो संभावित रूप से अन्य छात्रों को नुकसान पहुंचा सके. न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली के स्कूलों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है कि स्कूलों के गेट पर गार्ड नियमित रूप से छात्रों के बैग की जांच करे. साथ ही आगंतुकों को कक्षाओं और स्टाफ कक्ष में जाने की अनुमति न देने को कहा गया है. इस बात को स्कूल प्रबंधन सुनिश्चित करे कि सीसीटीवी हर समय काम करते हैं या नहीं.
सुरक्षा के लिए स्कूल प्रशासन विकसित करें प्रभावी तंत्र
दिल्ली शिक्षा निदेशालय के मुताबिक स्कूल परिसर के अंदर और बाहर छात्रों के बीच मारपीट की कई घटनाएं सामने आई हैं। यह एक गंभीर मसला है. डीओई ने अपने आदेश में कहा, "ऐसी घटनाओं पर नजर रखने के लिए दिल्ली के स्कूल प्रमुखों को स्कूल परिसर में छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एक प्रभावी तंत्र गठित करने को कहा गया है. साथ ही ये भी कहा गया है कि स्कूलों प्रशासन को सभी संबंधित लोगों के लिए एक सुरक्षित स्थान बनाने, छात्रों, अभिभावकों और कर्मचारियों के लिए अच्छी सुरक्षा माहौल विकसित करने के लिए बेहतर ढांचा बनाना अनिवार्य है."
चमत्कार! स्पाइन टीबी और लकवाग्रस्त महिला ने स्वस्थ्य बच्चे को दिया जन्म