Delhi News: शिक्षाविद अवध ओझा सोमवार को आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए. उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया की मौजूदगी में सदस्यता ग्रहण की. आप मुख्यालय में अरविंद केजरीवाल ने टोपी और पटका पहनाकर अवध ओझा का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि अवध ओझा के अनुभव और दृष्टिकोण से दिल्ली की शिक्षा नीति को नई दिशा मिलेगी. हम बाबा साहब के सपनों को मिलकर पूरा करने का काम करेंगे. अवध ओझा शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में बहुत अहम भूमिका निभाने वाले हैं. पार्टी में आने से दिल्ली और देश को बहुत फायदा होगा.
आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अवध ओझा शिक्षा के क्षेत्र में देश का जाना माना नाम है. उन्होंने हजारों बच्चों को शिक्षा दी, रोजगार के लिए तैयार किया. अरविंद केजरीवाल ने कहा, "मैं अवध ओझा के वीडियो देखता हूं. वीडियो से युवाओं को अच्छा जीवन जीने की प्रेरणा मिलती है." उन्होंने कहा कि अवध ओझा के आने से आम आदमी पार्टी मजबूत होगी. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी शिक्षा के क्षेत्र में सबसे ज्यादा काम कर रही है. अवध ओझा के आप में शामिल होने से देश की शिक्षा मजबूत होगी.
शिक्षाविद अवध ओझा आप में शामिल
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि राष्ट्र निर्माण में शिक्षा का सबसे बड़ा महत्व है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की कोशिश रहती है कि भ्रष्टाचार निरोधक, शिक्षा, स्वास्थ्य के क्षेत्र में अच्छा काम कर रहे लोगों को राजनीति में लाया जाए.
अरविंद केजरीवाल ने कहा, "मैं और मनीष सिसोदिया भी राजनीति में आने से पहले एनजीओ में काम करते थे. सरकारी स्कूलों की दशा सुधारने में हमारी जिंदगी बीता जाती. लेकिन राजनीति में आकर एक ब्रश से हमने दिल्ली के सारे सरकारी स्कूल ठीक करा दिए. राजनीति में आकर अवध ओझा शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में बहुत अहम भूमिका निभाने वाले हैं. मैं तहेदिल से अवध ओझा का पार्टी में स्वागत करता हूं."
अवध ओझा ने भी अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने राजनीति में लाकर शिक्षा के लिए काम करने का अवसर दिया है. अवध ओझा ने कहा कि दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था को बेहतर करने में आम आदमी पार्टी का अहम योगदान है. 2015 में सरकारी स्कूल के सिर्फ 15 लड़कों ने आईआईटी, जेईई मेन्स क्वालिफाई किया था. इस बार संख्या बढ़कर 783 हो गयी है. उन्होंने डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के हवाले से कहा कि दो क्षेत्रों में देश के अच्छे दिमागों को आगे बढ़ना चाहिए. एक शिक्षा और एक राजनीति.
ये भी पढ़ें-
Delhi Election 2025: घोषणापत्र के लिए 5 दिसंबर से BJP करेगी जनसंपर्क, WhatsApp नंबर जारी