Delhi Lok Sabha Elections: बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं ने घर बैठे किया मतदान, EC की पहल को बताया
Delhi Lok Sabha Chunav 2024: चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर इस बार खास पहल की शुरुआत की. इस योजना के तहत बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं ने पहली बाद घर बैठे पोस्टल बैलेट के जरिए मतदान किया.
Delhi Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के लिए राजधानी दिल्ली में मतदान होने में अभी हफ्ते भर का समय बाकी है. दिल्ली के मतदाता 25 मई को सात सीटों के लिए मतदान करेंगे. इस बीच 16 मई को चुनाव आयोग ने बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं की सुविधा के लिए पहली बार घर बैठे पोस्टल बैलेट से मतदान कराने की सुविधा उपलब्ध कराई है.
चुनाव आयोग की इस खास पहल के तहत 17 मई को दक्षिणी दिल्ली के डा.अंबेडकर नगर विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर (85) RPS कॉलोनी में 85 वर्ष से अधिक के बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं को घर बैठे पोस्टल बैलेट से मतदान करने का लाभ मिला. बुजुर्गों ने इसे चुनाव आयोग का सराहनीय कमद बताया.
मतदान करने वालों में 85 साल से अधिक उम्र के बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाता शामिल थे. इस तरह से मतदान करने का लाभ उन्ही बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं को मिला, जिन्होंने इस सुविधा का लाभ लेने के लिए बीएलओ के माध्यम से आवेदन किया था. उसी के तहत चुनाव आयोग की टीम कल बुजुर्ग वोटर्स का मतदान कराने उनके घर पहुंची थी. टीम ने मतदान से जुड़े सभी नियमों और प्रक्रियाओं का पालन करते हुए मतदान कराया, जिसकी विडियोग्राफी भी की गई.
EC की नजर में हर वोट अहम
दक्षिणी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र के डा.अंबेडकर नगर विधानसभा क्षेत्र में 85 वर्ष से ज्यादा उम्र की रहने वाली अमर कौर, शकुंतला बंसल और लाल चंद जी ने कहां की वे चुनाव आयोग को धन्यवाद देते हुए कहा कि उनकी उम्र और शारीरिक स्थिति को देखते हुए उनके मत को महत्व दिया गया. घर पर इस तरह की विशेष सुविधा मुहैया कराई गई. 92 वर्षीय अमर कौर ने एबीपी लाइव की टीम से बात करते हुए बताया कि उनकी हालत ऐसी की वो बेड से हिल नही सकती. खुद के दैनिक कार्य अपने बेटे के सहयोग से किसी तरह कर पाती हूं. ऐसे में पोलिंग बूथ तक वोट डालना तो दूर की बात थी.
पहल सराहनीय
चुनाव आयोग की इस पहल से घर बैठे मतदान करने का मौका मिला. उन्होंने ईसी की इस पहल पर खुशी जाहिर की और चुनाव आयोग की टीम के प्रति अपना आभार व्यक्त किया. उनके बेटे शशिपाल ने कहा कि चुनाव आयोग का यह प्रयास काफी सराहनीय है और यह बताता है कि, हर एक वोट कितना महत्वपूर्ण है.
Swati Maliwal Case: 'सीएम आवास में...', स्वाति मालीवाल से बदसलूकी पर सौरभ भारद्वाज का दावा