Delhi: बेटे-बहू से परेशान बुजुर्ग दंपत्ति ने PM से मांगी मदद, चिट्ठी लिखते हुए लगाई न्याय की गुहार
बुजुर्ग दंपति ने प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, दिल्ली एलजी, दिल्ली मुख्यमंत्री को शिकायत पत्र लिखा. बुजुर्ग दंपति ने पत्र में इस मामले में तुरंत संज्ञान लेकर मकान खाली करवाने और सुरक्षा देने की गुहार लगाई.
Delhi News: दिल्ली में बेटे-बहू की प्रताड़ना से परेशान होकर एक बुजुर्ग दंपति ने प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, दिल्ली एलजी और सीएम अरविंद केजरीवाल से मदद की गुहार लगाई है. बुजुर्ग दंपति का आरोप है कि डीएम कोर्ट से आदेश के बावजूद उनके बेटे और बहू घर छोड़ने को राजी नहीं है. एक साल पहले ही जिलाधीश ने घर में कलह व बेटे-बहु के प्रताड़ना के बाद घर खाली करने के लिए आदेश जारी किया था. साथ ही हर्ष विहार थाने से लेकर जिला प्रशासन को भी इसके बारे में बार-बार अवगत कराया गया, लेकिन अभी तक बेटे-बहु ने घर खाली नहीं किया है. साथ ही वो बुजुर्ग दंपति को झूठे केस में फंसाने की धमकी दे रहे हैं.
पुलिस नहीं खाली करवा पाई मकान
दरअसल, बुजुर्ग दंपत्ति की तरफ से पीएम को शिकायत पत्र लिखने वाले अधिवक्ता मनीष भदौरिया ने एबीपी न्यूज को बताया कि, यह मामला लगभग तीन साल पुराना है, जिसमें एक बुजुर्ग दंपत्ति बुद्धिराम 73 वर्ष और उनकी पत्नी सावित्री 65 वर्ष गली नंबर-9 हर्ष विहार में रहते हैं. बुद्धिराम को उनके बेटे और बहू द्वारा लगातार प्रताड़ित किया जाता रहा है. जिसके बाद बुद्धिराम की तरफ से कोर्ट का सहारा लिया. शाहदरा डीएम कोर्ट ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए घर खाली करने का आदेश दिया, लेकिन नजदीकी थाना हर्ष विहार और जिला प्रशासन ने बेटे संजय कुमार और पत्नी सुमन से मकान खाली नहीं करवा पाए. ऐसे में बीमार पिता और माता के साथ बेटे और बहू की ऐसी प्रताड़ना उनकी जान के लिए भी खतरा है.
बेटे-बहु की ओर से मिल रही धमकी
बीते नौ जून को हर्ष विहार थाने को इस मामले में निर्देश जारी किया गया था. इसके बाद 15 जून को दोबारा डीएम कोर्ट के आदेश का पालन करने के लिए गुहार लगाई गई, लेकिन फिर भी मकान खाली नहीं कराया जा सका. वहीं जुलाई महीने में बुजुर्ग दंपति द्वारा फिर से जिला अधिकारी के पास एक आवेदन दिया गया है, जिसमें बेटे और बहू से मकान खाली कराने के लिए अपील की गई है. वहीं दूसरी तरफ बेटे-बहू द्वारा लगातार जान से मारने और झूठे आरोप में फंसाने की धमकी देते हुए माता-पिता को जेल भिजवाने की बात कह कर उन्हें डराया जा रहा है. इसलिए उचित कार्रवाई न होने की वजह से बुजुर्ग बुद्धिराम ने 9 अगस्त 2023 को प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, दिल्ली एलजी, दिल्ली मुख्यमंत्री और अन्य जिम्मेदार विभाग को शिकायत पत्र लिखा. बुजुर्ग दंपति ने पत्र में इस मामले में तत्काल संज्ञान लेकर मकान खाली करवाने और सुरक्षा प्रदान करने के लिए गुहार लगाई है.