Delhi Poll 2025: हरियाणा में पिछले साल विधानसभा के जब चुनाव कराए गए तो आम आदमी पार्टी ने अरविंद केजरीवाल को 'हरियाणा के लाल' के रूप में प्रचारित किया. क्योंकि वह हरियाणा के रहने वाले हैं. हालांकि इसका कुछ खास फायदा आप को नहीं हुआ और वह एक भी सीट नहीं जीत पाई. अब इसके उलट बीजेपी ने दिल्ली चुनाव में हरियाणा के अपने कद्दावर नेताओं को प्रचार में उतारने का फैसला किया है.
हरियाणा के नेताओं को ओबीसी और पंजाब समुदाय को ध्यान में रखते हुए उतारा जा रहा है. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट बताती है कि बीजेपी मौजूदा मंत्रियों और पूर्व मंत्रियों समेत हरियाणा के 16 नेताओं को मैदान में उतारेगी जो बीजेपी के लिए प्रचार करेंगे. सीएम नायब सिंह सैनी और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर भी कैम्पेन का मुख्य हिस्सा होंगे.
इन मुद्दों के साथ उतरेंगे हरियाणा के नेता
हरियाणा में भले आप ने केजरीवाल को 'हरियाणा का लाल' कहकर प्रचारित किया लेकिन विधानसभा चुनाव में यह 1.76 प्रतिशत वोट ही हासिल कर पाई और इसके अधिकांश प्रत्याशियों की तो जमानत ही जब्त हो गए. बताया जा रहा है कि मनोहर लाल खट्टर और सीएम सैनी बीजेपी के कैम्पेन में बड़ी भूमिका निभाएंगी. बीजेपी ने हरियाणा के अपने नेताओं से कहा है कि वे अपने प्रचार में सैनी सरकार की उपलब्धियों को गिनाए और साथ ही हरियाणा चुनाव में बीजेपी के प्रदर्शन की भी बात करे.
इन्हें भी मिली जिम्मेदारी
इन दो बड़े नेताओं के अलावा हरियाणा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडोली और राव इंद्रजीत सिंह को भी दिल्ली चुनाव में बड़ी जिम्मेदारी दी जाएगी. हरियाणा के नेता दिल्ली के अलग-अलग क्षेत्र में प्रचार करते हुए नजर आएंगे. फरीदाबाद से सांसद और मंत्री कृषण पाल गुर्जर को दक्षिणी दिल्ली के अंतर्गत आने वाली 10 विधानसभा क्षेत्रों की जिम्मेदारी दी गई है जबकि हरियाणा के मंत्री महीपाल धांडा को पश्चिमी दिल्ली सौंपी गई है.
ये भी पढ़ें- Delhi News: दिल्ली पुलिस ने ATM फ्रॉड करने वाले आरोपी को दबोचा, कार समेत 2 स्वाइप मशीनें बरामद