Delhi Election 2025 Date: दिल्ली में जारी सियासी घमासान के बीच आम आदमी पार्टी ने एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोला है. बीजेपी की प्रत्याशियों की सूची जारी होने के बाद आप ने पूछा है कि ये तो बताओ मुख्यमंत्री पद का चेहरा कौन है?
दरअसल, आप ने एक्स पर एक वीडियो पोस्ट कर बीजेपी पर तंज कसा है. आप (AAP) के वीडियो में बिना दूल्हे का घोड़ा दिखाया गया है. वीडियो में यह कहते हुए सुना जा सकता है कि अरे! बिना दूल्हे का ये घोड़ा किसका है? बीजेपी का है क्या? अरे बीजेपी वालों अपने दूल्हे का नाम तो बताओ.
दरअसल, बीजेपी ने शनिवार को दिल्ली की 70 विधानसभा क्षेत्रों में 29 सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. इस सूची में प्रवेश वर्मा, कैलाश गहलोत, रमेश बिधूड़ी, सतीश उपाध्याय, अरविंदर सिंह लवली, विजेंद्र गुप्ता, हरजिंदर सिंह सिरसा जैसे बड़े नाम शामिल हैं.
बीजेपी की सूची जारी होने के बाद आम आमदी पार्टी के नेताओं ने विरोधी पार्टी पर सियासी हमले पहले से ज्यादा तेज कर दिए हैं. आप की ओर से बीजेपी दिल्ली के नेताओं से ज्यादा पीएम मोदी और अमित शाह को निशाने पर लिया जा रहा है.
'जनता सिखाएगी सबक'
मनीष सिसोदिया ने कहा, "दिल्ली की जनता के दिल में अरविंद केजरीवाल हैं. अब लोकतंत्र है और चुनाव एक प्रक्रिया है, उससे गुजरेंगे और अरविंद केजरीवाल वापस आएंगे.' बीजेपी को इस बार भी दिल्ली की जनता सबक सिखाएगी."
'बीजेपी को अपनों पर भरोसा नहीं'
सीएम आतिशी ने बीजेपी को निशाने पर लेते हुए कहा कि जब बीजेपी के शीर्ष नेताओं को ही प्रत्याशियों के काम पर भरोसा नहीं तो कालकाजी सहित दिल्ली के लोग उनके काम पर कैसे भरोसा करेंगे?
बता दें कि दिल्ली विधानसभा का चुनाव फरवरी 2025 में होगा. एक दो दिनों में चुनाव आयोग इलेक्शन कार्यक्रमों की घोषणा कर सकती है. आप ने सभी 70 सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं. कांग्रेस भी 70 में से 47 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर चुकी है.