Delhi Chunav 2025: दिल्ली चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने पूरी ताकत झोंक दी है. शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने चुनावी सभा को संबोधित किया. चुनावी सभा में अरविंद केजरीवाल के निशाने पर बीजेपी रही. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा, ''चुनाव लड़ने के लिए बीजेपी ने पुलिस को आगे कर दिया है. आप के कार्यकर्ताओं पर पुलिस का अत्याचार थम नहीं रहा है''.


अरविंद केजरीवाल ने कहा, “बीजेपी पूरी तरह से बौखला गई है. दिल्ली में चारों ओर गुंडागर्दी और आतंक है.” उन्होंने कहा कि कमल का बटन दबने से बिजली का मीटर शुरू हो जाएगा. बीजेपी की 20 राज्यों में सरकार है. बीजेपी शासित राज्यों में उपभोक्ताओं को 5 हजार तक का बिजली बिल आ रहा है.


अरविंद केजरीवाल ने चुनावी सभा को किया संबोधित


उन्होंने दावा किया चुनाव जीतने के बाद बीजेपी मुफ्त की योजनाओं को बंद कर देगी. दूसरी तरफ आप की सरकार में महिलाओं को हर महीने 2100 की सम्मान राशि मिलेगी. उन्होंने महिलाओं से रजिस्ट्रेशन कार्ड संभालकर रखने का आह्वान किया. आप संयोजक ने कहा, "बुजुर्गों ‘संजीवनी योजना’ शुरू होगी. योजना के तहत अस्पतालों में इलाज का खर्च दिल्ली सरकार उठाएगी. लक्ष्मी नगर के छात्रों को बस और मेट्रो किराए में भी छूट मिलेगी." उन्होंने कहा कि दिल्ली में किरायेदारों को फ्री बिजली-पानी की सुविधा नहीं मिल रही है. आप की सरकार बनने के बाद किरायेदारों को भी फ्री बिजली-पानी मिलने लगेगी.


मंडावली में सीवर की समस्या पर जानिए क्या कहा?


अरविंद केजरीवाल ने मंडावली इलाके में सीवर की समस्या को एक महीने में खत्म करने का दावा किया. उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद नए राशन कार्ड बनाने की प्रक्रिया फिर से शुरू होगी. उन्होंने कहा, "आप के वादे गारंटी की तरह होते हैं. बीजेपी वाले कहते हैं कि फ्री सुविधाएं बंद कर देंगे. पूछा जाता है कि मुफ्त की योजनाओं के लिए पैसे कहां से आएंगे. मैं बनिए का बेटा हूं. मुझे पता है कि पैसे कहां से आएंगे.”


ये भी पढ़ें-


7 MLAs ने छोड़ी पार्टी तो AAP के विधायकों का बड़ा दावा, 'मुझे भी आ रहे ऑफर'