'वादे पूरे करने के लिए जाने जाते हैं केजरीवाल', बसपा नेता आकाश आनंद के बयान पर AAP का पलटवार
Delhi Assembly Election 2025: आम आदमी पार्टी ने बसपा नेता आकाश आनंद के बयान को शर्मनाक बताया है. प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि अरविंद केजरीवाल वादों को पूरा करने के लिए जाने जाते हैं.
Delhi Election 2025: दिल्ली चुनाव में सियासी घमासान के बीच बसपा की भी एंट्री हो गई है. आम आदमी पार्टी ने बसपा नेता आकाश आनंद के बयान पर पलटवार किया है. आप की मुख्य प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि बीजेपी अपनी 'बी' टीम से भी बुलवाती है. उन्होंने बीजेपी को राजनीति के निचले स्तर से बाहर निकलने की नसीहत दी. प्रियंका कक्कड़ ने आकाश आनंद के बयान को शर्मनाक बताया. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल की गारंटी पूरी होकर रहती है. अरविंद केजरीवाल वादे पूरे करने के लिए जाने जाते हैं.
आप नेता के मुताबिक दिल्ली वासियों को मुफ्त बिजली, पानी और बस यात्रा की सुविधा मिली. अब महिलाओं को 2100 और ग्रंथियों-पुजारियों को भी 18000 रुपये देने का वादा अरविंद केजरीवाल ने किया है. महिला सम्मान के बाद पुजारी ग्रंथी सम्मान योजना का वादा भी पूरा होगा. प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि हमेशा शीशमहल की बात करने वाली बीजेपी कभी दिल्ली की कानून व्यवस्था पर क्यों नहीं बात करती. आप नेता ने कहा कि दिल्ली में महिला अपराध पर भी बीजेपी को बोलना चाहिए. दिल्ली को 11 गैंगस्टरों ने घेर रखा है.
दिल्ली में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के आतंक पर नहीं बोलती-AAP
प्रियंका कक्कड़ ने लॉरेंस बिश्नोई का नाम लेते हुए कहा कि गुजरात की जेल से दिल्ली में गैंग चला रहा है. बीजेपी दिल्ली में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के आतंक पर क्यो नहीं बोलती. उन्होंने कहा कि बीजेपी के पास बताने को कुछ नहीं है. इसलिए निम्न स्तर की राजनीति पर उतर आई है. लेकिन दिल्ली की जनता सब देख रही है. बीजेपी को चुनाव में करारा जवाब मिलेगा. प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि घटिया राजनीति कर बीजेपी जनता का ध्यान भटकाने की कोशिश करती है. जनता में जाने के लिए ना कोई चेहरा है और ना कोई विजन. बीजेपी की असलियत जनता जान चुकी है. जनता बीजेपी के झांसे में नहीं आने वाली है.
ये भी पढ़ें-
'कहते थे बंगला नहीं लूंगा लेकिन जब...,' रमेश बिधूड़ी ने केजरीवाल पर साधा निशाना, पूछे ये सवाल