Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले जमकर सियासत हो रही है. सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी और बीजेपी आमने सामने हैं. दोनों दलों के बीच वार पलटवार का सिलसिला जारी है. आप संयोजक अरविंद केजरीवाल के बाद अब मुख्य प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने बीजेपी पर हमला बोला. उन्होंने पूर्वांचली समाज को लेकर दिए बयान के लिए बीजेपी नेताओं से माफी की मांग की. प्रियंका कक्कड़ ने पूर्वांचलियों की 'रोहिंग्या' से तुलना को शर्मनाक बताया. उन्होंने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा पर निशाना साधा.


मुख्य प्रवक्ता ने कहा आप पूर्वांचली समाज का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगी. विधानसभा में अपमान का मुद्दा उठेगा और जनता के बीच भी ले जाया जाएगा.  बीजेपी को जेपी नड्डा के संसद में दिए अपमानजनक बयान पर माफी मांगनी चाहिए. उन्होंने पूछा कि आखिर पूर्वांचली भाई-बहनों को रोहिंग्याओं से कैसे जोड़ा गया.


अरविंद केजरीवाल के बाद अब प्रियंका कक्कड़


प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि पूर्वांचली समाज दिल्ली में आजीविका कमाने, जीवन स्तर सुधारने और शहर के विकास में योगदान देने आता है.  उन्होंने कहा कि आप का हर कार्यकर्ता विधानसभा क्षेत्र में जाकर लोगों को बताएगा कि किस तरह बीजेपी ने पूर्वांचली समाज का अपमान किया है.


बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से की माफी की मांग


आप प्रवक्ता ने कहा कि बीजेपी और अध्यक्ष जेपी नड्डा को माफी मांगनी चाहिए. बता दें कि प्रियंका कक्कड़ से पहले अरविंद केजरीवाल भी पूर्वांचली समाज का मुद्दा उठा चुके हैं. उन्होंने बीजेपी पर पूर्वांचली समाज को बदनाम करने का आरोप लगाया. उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्वांचलियों को रोहिंग्या बताकर वोट लिस्ट से नाम काटे जा रहे हैं. 


ये भी पढ़ें-


DU के प्रोफेसर रतन लाल को राहत नहीं, 'शिवलिंग' पर पोस्ट मामले में दर्ज FIR रद्द करने से इनकार