'BJP साधु-संतों की भी नहीं हुई', अरविंद केजरीवाल को 'चुनावी हिंदू' कहने पर AAP का पलटवार
Delhi Assembly Election 2025: आम आदमी पार्टी ने अरविंद केजरीवाल को सच्चा सनानती बताया है. प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि भाषण की शुरुआत जय श्रीराम से कर उन्होंने साबित भी कर दिया.
Delhi Election 2025: दिल्ली में आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच वार पलटवार का सिलसिला जारी है. अरविंद केजरीवाल को 'चुनावी हिंदू' बताने पर आप की मुख्य प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने बीजेपी को आड़े हाथ लिया. उन्होंने कहा कि बीजेपी के पास बताने को कुछ बचा नहीं है.
उन्होंने कहा कि बीजेपी के मंदिर प्रकोष्ठ से करीब सौ संत और आचार्यों ने आज आम आदमी पार्टी की सनातन धर्म समिति ज्वाइन कर ली है. आप नेता ने कहा कि बीजेपी साधु-संतों की भी नहीं हुई. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने पुजारियों का जीवन आसान बनाने के लिए 18 हजार रुपये की सम्मान राशि देने का वादा किया है.
प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि राम और भगवा पर बीजेपी का एकाधिकार नहीं है. भगवान राम सभी के लिए हैं. अरविंद केजरीवाल सच्चे सनातनी हैं और आज साबित भी हो गया. साधु-संतों के बीच जय श्री राम की उद्घोषणा से अरविंद केजरीवाल ने भाषण की शुरुआत की. आप की मुख्य प्रवक्ता ने कहा कि उन्होंने दिल्ली में राम राज्य की कल्पना को साकार करने का काम किया है. मुफ्त बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य सुविधा देकर लोगों को राम राज्य का अहसास कराया. चुनाव में सपा और टीएमसी का आप को समर्थन देने पर प्रियंका कक्कड़ ने आभार प्रकट किया.
बीजेपी को टक्कर देने वाली एक मात्र AAP- प्रियंका कक्कड़
उन्होंने दावा किया कि दिल्ली का चुनाव आम आदमी पार्टी जीत रही है. बीजेपी को दिल्ली में टक्कर देने वाली एक मात्र आम आदमी पार्टी है. आप नेता ने आरोप लगाया कि कांग्रेस बीजेपी की बी टीम बनकर काम कर रही है. उन्होंने कहा कि बीजेपी और कांग्रेस दिल्ली में चुनाव लड़ रहे हैं. कांग्रेस नेता बीजेपी की बी टीम बनकर काम कर रहे हैं. AAP का आरोप है कि अशोक गहलोत ने एक बार भी बीजेपी के खिलाफ नहीं बोला.
ये भी पढ़ें-
दिल्ली चुनाव से पहले AAP का बढ़ा कुनबा, पूर्व पार्षद हसीब उल हसन ने पार्टी में की वापसी