'प्रियंका गांधी पर रमेश बिधूड़ी का बयान शर्मनाक', AAP ने संदीप दीक्षित की चुप्पी पर भी उठाए सवाल
Delhi Assembly Election 2025: आम आदमी पार्टी ने बीजेपी प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी के विवादित बयान पर प्रतिक्रिया दी है. प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि महिलाओं के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करना ठीक नहीं है.
Delhi Election 2025: बीजेपी के पूर्व सांसद और कालकाजी विधानसभा सीट से प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी प्रियंका गांधी पर विवादित बयान देकर बुरे फंस गए हैं. अब दिल्ली की सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी ने भी रमेश बिधूड़ी के बयान को शर्मनाक बताया है. आप की मुख्य प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि महिलाओं के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करना अच्छी बात नहीं है. उन्होंने संदीप दीक्षित की खामोशी पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि बीजेपी प्रत्याशी के विवादित बयान का संदीप दीक्षित ने विरोध नहीं किया.
प्रियंका कक्कड़ ने कहा, "इससे संकेत मिलता है कि संदीप दीक्षित बीजेपी के इशारे पर काम कर रहे हैं. उन्होंने बीजेपी के खिलाफ अभी तक टिप्पणी नहीं की." उन्होंने कहा कि बीजेपी के पास बताने को कुछ भी नहीं है. बीजेपी अरविंद केजरीवाल को गाली देने के अलावा और कुछ नहीं कर सकती. प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि आप सरकार ने दिल्ली के लोगों को मुफ्त बिजली, पानी, स्वास्थ्य और बस यात्रा की सुविधा दी है. बीजेपी शासित राज्यों में क्या लोगों को मुफ्त सुविधा मिल रही है. उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता जानती है कि कौन क्या काम करता है और कौन नहीं.
AAP ने किया बीजेपी पर पलटवार
मुख्य प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने पीएम मोदी के आरोप का भी जवाब दिया. उन्होंने कहा कि रैपिड रेल में में भी दिल्ली सरकार ने आर्थिक सहयोग दिया है. सरकार ने हिस्से की जिम्मेदारी बखूबी निभाई. प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि जिस तरीके से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज आम आदमी पार्टी और केजरीवाल के खिलाफ बोल रहे थे उससे साफ है कि उनके पास बताने के लिए कुछ नहीं है.
प्रियंका कक्कड़ ने कहा का आप सरकार ने 10 सालों में दिल्ली के अंदर काम करके दिखाया है. पीएम मोदी नहीं बता पा रहे हैं कि बीजेपी शासित राज्यों में लोगों को मुफ्त बिजली, स्वास्थ्य, पानी की सुविधा क्यों नहीं मिल रही हैं.
ये भी पढ़ें-
पीएम मोदी के बयान पर अरविंद केजरीवाल का पलटवार, बोले- 'हम पर चाहे अत्याचार हों लेकिन...'