'EC की नाक के नीचे धांधली', संजय सिंह का आरोप- फर्जी वोट बनवाने में BJP के मंत्री और सांसद शामिल
Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली में आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच चुनावी घमासान जारी है. सांसद संजय सिंह ने आरोप लगाया कि बीजेपी फर्जी तरीके से वोट बनवाने की कोशिश कर रही है.
Delhi Election 2025: आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और सांसद संजय सिंह ने बीजेपी पर फर्जीवाड़े का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के मंत्री और सांसद फर्जी तरीके से वोटर जुड़वाने की कोशिश कर रहे हैं. नई दिल्ली से बीजेपी प्रत्याशी प्रवेश वर्मा के पते पर 33 वोट बनवाने का आवेदन दिया गया है. केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी और कमलेश पासवान समेत अन्य सांसदों के पते पर भी फर्जी वोट बनवाने की एप्लीकेशन दी गई है.
संजय सिंह ने कहा कि जिन लोगों के नाम से वोट बनवाने की अर्जी दी गई है, उनके बारे में कोई जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान जिन पतों पर 2-5 वोट थे, अब उन्हीं पतों पर 28 से लेकर 44 तक फर्जी वोट बनाने की कोशिश हो रही है. संजय सिंह ने कहा कि बीजेपी के सांसदों से लेकर केंद्रीय मंत्री तक चुनाव आयोग की आंख में धूल झोंक रहे हैं. आम आदमी पार्टी की मांग है कि चुनाव आयोग तत्काल हस्तक्षेप कर कार्रवाई करे. सांसद संजय सिंह ने कहा कि वोट फर्जीवाड़े में केंद्रीय मंत्री और सांसद शामिल हैं.
संजय सिंह ने बीजेपी पर लगाया आरोप
उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग की प्रतिष्ठा के साथ खिलवाड़ हो रहा है. प्रवेश वर्मा मई 2024 से अब तक सांसद का बंगला कब्जा करके बैठे हुए हैं. उन्होंने सरकारी बंगले के पते पर 33 वोट बनवाने की एप्लीकेशन दी है. आप सांसद के मुताबिक केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी और कमलेश पासवान ने सरकारी बंगले के पते पर 26-26 वोट बनवाने का आवेदन दिया है. एक सांसद का पता मुखर्जी स्मृति न्याय है.
इस पते पर 31 वोट बनवाने की अर्जी दी गई है. 13 तीन मूर्ती लेन में रहने वाले बीजेपी सांसद जय प्रकाश के पते पर 25 वोट बनवाने का आवेदन दिया है. पूर्व सांसद रेवती साउथ एवेन्यू में रहते हैं. उनको गेस्ट अकेमेंडेशन मिली हुइ है. उन्होंने अपने पते पर 25 वोट बनवाने की एप्लीकेशन दी है.
आप सांसद ने कहा कि राजस्थान से बीजेपी सांसद सीपी जोशी 14 विंडसर प्लेस में रहते हैं. इस पते पर 28 वोट बनवाने की एप्लीकेशन दी हुई है. 85/112 स्टॉफ क्वाटर लेडी हॉर्डिंग गोल मार्केट जीपीओ के पते पर 44 वोट, वीपी हाउस के पते पर 24 वोट, 24 मीना बाग के पते पर रहे सांसद ने 23 वोट बनवाने की एप्लीकेशन दी है. 6 महादेव रोड पर रह रहे सांसद के पते पर 22 वोट, 513 नवरंग हाउस के पते पर 23 वोट, फ्लैट बी1 टॉवर, डीडीयू दीन दयाल मार्गके पते 22 वोट, शॉप नंबर 10, सांगली मेस के पते पर 21 वोट बनवाने का आवेदन दिया गया है.
फर्जी तरीके से बनवाए जा रहे हैं वोट
संजय सिंह ने बताया कि केजी मार्ग पर बलवंत मेहता राय लेन में बीजेपी सांसद का घर है. इस पते पर 20 वोट बनवाने की एप्लीकेशन दी गई है. उन्होंने बताया कि 87 बेसमेंट जोरबाग लोधी रोड के पते पर 20 वोट बनवाने की एप्लीकेशन दी गई. पालिका कुंज में एनडीएमसी के फ्लैट पर 19 वोट, कालीबाड़ी मार्ग स्थित 20/4सी के पते पर 18 वोट, ए2/26 सी 32 हर्ट्स के पते 18 वोट, सी1/बी टाइप 6 के पत पर 18 वोट बनवाने की अर्जी दी गई है.
आप सांसद ने बताया कि 7 ताल कटोरा रोड में आंध्र प्रदेश से बीजेपी सांसद सीएम रमेश के पते पर 16 वोट, 8 फिरोजशाह रोड पर चूरू से कांग्रेस सांसद के पते पर 16 वोट, 85/112 ब्लॉक के पते पर 16 वोट, झुग्गी नंबर एस210/108 डीआर कैंप, रेसकोर्स रोड, निर्माण भवन के पते पर 16 वोट, 185 नॉर्थ एवेन्यू के पते पर 15 वोट, 7 फिरोजशाह रोड पर भिवानी महेंद्रगढ़ से बीजेपी सांसद धर्मवीर सिंह के पते पर 15 वोट, 906 नवरंग ऑफिस के पते पर 15 वोट, बीके दत्त कॉलोनी के पते पर 15 वोट, सरोजनी नगर में शॉप नंबर 106 की दुकान के पते पर 15 वोट, डी2, 305 पंडारा रोड के सर्वेंट क्वार्टर के पते पर 15 वोट बनवाने की एप्लीकेशन दी गई है.
सांसद और केंद्रीय मंत्री भी शामिल
संजय सिंह ने आगे बताया कि 12 तालकटोरा रोड स्थित बीजेपी सांसद सुरेंद्र सिंह नागर के पते पर 14 वोट, ए12, सेकेंड फ्लोर टाइप टू पुलिस कॉलोनी मंदिर मार्ग के सरकारी फ्लैट पर 14 वोट, एचपीटी 111, सरोजनी नगर में दो बेडरूम के पते पर 14 वोट, जेजे क्लस्टर, सरोजनी नगर के पते पर 14 वोट, के 69 बीके दत्त कॉलोनी में ऑफिस के पते पर 14 वोट, 19 जीआरजी रोड पर रह रहे बीजेपी के पूर्व सांसद के पते पर 13 वोट, 24/3 डीपी कालीबाड़ी मार्ग के पते पर 12 वोट बनवाने की अर्जी दी गई है.
फ्लैट 106 सरोजनी नगर का पता नहीं मिला. फिर भी इस पते पर 12 वोट बनवाने की एप्लीकेशन दी गईं है. 1013 नवरंग भवन 21 केजी मार्ग एक ऑफिस के पते पर 11 वोट, फ्लैट 140 का पता नहीं मिला, लेकिन यहां 11 वोट बनवाने की एप्लीकेशन दी गई. कालीबाड़ी 3/1 स्थित दो बेडरूम के सरकारी फ्लैट में 10 वोट, 40/39 स्लम क्वाटर के पते पर 10 वोट, 64 एचपीटी सरोजनी नगर के पते पर 10 वोट और नॉर्थ एवेन्यू 171 के पते पर मंजिंदर सिंह सिरसा गेस्ट एकमेंडेशन पर रहते हैं, उन्होंने 9 वोट बनवाने की एप्लीकेशन दी है.
संजय सिंह ने कहा कि फर्जी वोट बनवाने वालों में केंद्रीय मंत्री, सांसद, पूर्व सांसद शामिल हैं. गुमनाम पते पर वोट बनवाए जा रहे हैं. उन्होंने पूछा कि बीजेपी आम आदमी पार्टी से फर्जीवाड़ा कर चुनाव जीतना चाहती है. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग की नाक के नीचे गड़बड़ी हो रही है. आप सांसद ने कहा कि बाल्मिकी मंदिर 85, 112 स्टाफ क्वाटर लेडी हॉर्डिंग गोल मार्केट के पते पर 44 वोट बनवाने की एप्लीकेशन दी गई है. लोकसभा चुनाव के दौरान इस पते पर केवल 5 वोट थे. पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा के पते पर लोकसभा चुनाव के दौरान मात्र 4 वोट था, लेकिन अब इसी पते पर 33 वोट बनवाने की एप्लीकेशन दी गई है.
उन्होंने कहा कि 14 विंडसर रोड पर रह रहे सीपी जोशी के पते पर लोकसभा के चुनाव में 3 वोट थे, अब 28 वोट बनवाने की एप्लीकेशन दी गई है. 421 बीपी हाउस के पते पर लोकसभा चुनाव में दो वोट थे, अब 28 वोट बनने की एप्लीकेशन दी गई है. संजय सिंह ने कहा कि दुनिया का कोई भी सिस्टम इतनी तेजी से जनसंख्या नहीं बढ़ा सकता है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली चुनाव में हनुमान बेनीवाल ने कांग्रेस को दिया झटका! किया इस पार्टी के समर्थन का ऐलान