Delhi Election 2025: आम आदमी पार्टी (आप) ने आरोप लगाया है कि बीजेपी ने पूर्वांचल समाज के लोगों को अपमानित किया है. सांसद संजय सिंह ने बताया कि गुरुवार को आम आदमी पार्टी दिल्ली में जबरदस्त विरोध प्रदर्शन करेगी. उन्होंने बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला पर आप के विधायक ऋतुराज झा को गाली देने का आरोप लगाया.
आप के आरोपों पर शहजाद पूनावाला ने दावा किया कि आप विधायक ने मेरा गलत नाम लेकर, मुझे अपमानित किया. उन्होंने वीडियो शेयर किया जिसमें आप नेता चूनावाला कह रहे हैं.
टीवी डिबेट के वीडियो में पूनावाला कह रहे हैं, ''मेरे समाज को गाली दो, मुझे चूनावाला कहो कोई फर्क नहीं पड़ता है. इनलोगों ने भुल्लर के लिए चिट्ठी लिखी. मकोका केस में नरेश बालियान जेल में हैं.''
संजय सिंह ने क्या कहा?
संजय सिंह ने कहा, "बीजेपी ने पूर्वांचलियों को अपमानित करने का अभियान चला रखा है. हमने देखा कि संसद में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पूर्वांचलियों को बांग्लादेशी, रोहिंग्या कहा." उन्होंने सांसद मनोज तिवारी और गिरिराज सिंह की चुप्पी पर सवाल उठाए.
सांसद संजय सिंह और विधायक ऋतुराज झा ने बुधवार को पार्टी मुख्यालय पर संयुक्त प्रेसवार्ता की. संजय सिंह ने कहा, "दिल्ली में अभियान चलाकर यूपी, बिहार, झारखंड के लोगों को रोहिंग्या और बांग्लादेशी बताकर वोट लिस्ट से नाम कटवाए गए. अब सारी सीमाएं पार करते हुए बीजेपी प्रवक्ता ने राष्ट्रीय चैनल पर आप विधायक ऋतुराज झा को गाली दी. यूपी, बिहार के लोगों को गाली देने का बीजेपी का पुराना इतिहास है."
उन्होंने कहा कि संजय सिंह ऋतुराज झा मैथिली ब्राह्मण समाज से आते हैं. मैथिली भाषा का एक अलग स्थान है. यूपी, बिहार, पूर्वांचल के लोग परिश्रम से दिल्ली को बनाते हैं.
संजय सिंह का बीजेपी पर हमला
आप सांसद ने कहा, "मैथिली-ब्राह्मण समाज के निर्वाचित विधायक को अपमानित करने पर बीजेपी सांसद मनोज तिवारी मौन क्यों हैं? अब उनके मन में पूर्वांचल का सम्मान कहां गया? बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह भी क्यों नहीं बोल रहे हैं."
संजय सिंह ने जदयू सांसद संजय झा से भी बोलने की अपील की. उन्होंने कहा कि यूपी, बिहार, पूर्वांचल के नेताओं की परीक्षा की घड़ी है. संजय सिंह ने कहा, "मैं पूर्वांचली इलाके में आज से अपमान का मुद्दा उठाऊंगा. पूर्वांचलियों को बताया जाएगा कि वोट की ताकत से अपमान का बदला लें. हम बांग्लादेशी और रोहिंग्या नहीं हैं."
क्या बोले विधायक ऋतुराज झा?
आप विधायक ऋतुराज झा ने कहा, "पूर्वांचली होने की वजह से बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने राष्ट्रीय चैनल पर मुझे गाली दी. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हमें कभी रोहिंग्या तो कभी बांग्लादेशी कहते हैं. शाहदरा में सिर्फ पूर्वांचल के लोगों का वोटर लिस्ट से नाम काटा गया. बीजेपी पूर्वांचलियों से बहुत नफरत करती है. विजय गोयल ने राज्यसभा में कहा कि बिहारियों को नहीं रोके जाने पर दिल्ली कचरा और स्लम बन जाएगी." आप विधायक ने रमेश बिधूड़ी पर पूर्वांचली चंदन कुमार को अपमानित करने का आरोप लगाया.
ऋतुराज झा ने कहा, "दिल्ली की 1750 कॉलोनियों में 50 लाख पूर्वांचल के लोग रहते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रामलीला मैदान से पीएम उदय योजना के तहत कच्ची कॉलोनियों में रहने वाले पूर्वांचलियों को पक्की रजिस्ट्री देने का एलान किया था. आज तक किसी को भी पक्की रजिस्ट्री नहीं दी गई. बीजेपी नेता मनोज तिवारी, गिरिराज सिंह, गोपाल ठाकुर और संजय झा पूर्वांचल के बड़े नेता हैं. लेकिन ये बात-बात पर पूर्वांचल के लोगों का अपमान करते हैं. उन्होंने ना केवल मुझे गाली दी बल्कि मैथिली और ब्राह्मण को गाली दी है."
उन्होंने कहा कि दलगत राजनीति से ऊपर उठकर बीजेपी नेता पूर्वांचल समाज के लिए खड़े हों. वरना चुनाव में पूर्वांचल के लोग बीजेपी से अपमान का बदला लेंगे.
ये भी पढ़ें-
अरविंद केजरीवाल के खिलाफ प्रवेश वर्मा की पत्नी स्वाति सिंह ने भी भरा नामांकन, क्यों लिया ऐसा फैसला?