Delhi Chunav 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव से ठीक पहले बीजेपी को एक बार फिर झटका लगा है. बीजेपी पार्षद कुसुम लता पति रमेश पहलवान के साथ रविवार को आम आदमी पार्टी में शामिल हो गईं. ‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दंपति को पटका और टोपी पहनाकर सदस्यता दिलायी.


सदस्यता ग्रहण करने पर कुसुम लता ने कहा, "मैं दूसरी बार निगम पार्षद हूं. मेरा कार्यकाल 2012-17 तक रहा है. उसके बाद मैंने 2022 का चुनाव बीजेपी से लड़ा था. मैंने अरविंद केजरीवाल की विचारधारा से प्रभावित होकर आप का दामन थामा है. आप में शामिल होना मेरी खुशनसीबी है." उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी सबके हितों के बारे में सोचती है. रमेश पहलवान ने भी पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की शान में कसीदे गढ़े. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने मुफ्त शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी मुहैया कराकर सभी दिल्लीवालों के सपनों को पूरा किया है.


बीजेपी पार्षद पति के साथ आम आदमी पार्टी में शामिल


बता दें कि इससे पहले एंबुलेंस मैन से प्रख्यात जितेंद्र सिंह शंटी, ब्रह्म सिंह तंवर और बीबी त्यागी जैसे बड़े नेता बीजेपी को छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हो चुके हैं. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि  2013 में रमेश पहलवान आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे. आज सात साल बाद घर वापसी कर रहे हैं. उन्होंने रमेश पहलवान समेत कुसुम लता का स्वागत किया. आप संयोजक ने कहा कि रमेश पहलवान और कुसुम लता 24 घंटे कस्तूरबा विधानसभा में लोगों के बीच रहते हैं. लोगों के दुख सुख में आगे रहते हैं.


अरविंद केजरीवाल ने कहा कि रमेश पहलवान रेसलिंग और स्पोर्ट्स के क्षेत्र में कई संस्थाओं के अध्यक्ष और सदस्य हैं. रमेश पहलवान ने कहा कि मैं दोबारा सही जगह आया हूं. उम्मीद है अरविंद केजरीवाल का आशीर्वाद हमेशा बना रहेगा. उन्होंने दावा किया कि अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली निरंतर आगे बढ़ रही है. ज्वाइनिंग के साथ आम आदमी पार्टी ने रमेश पहलवान को कस्तूरबा नगर से टिकट भी दिया है.


ये भी पढ़ें-


'ये मेरे लिए गर्व की बात', कालकाजी सीट से टिकट मिलने पर बोलीं CM आतिशी