विधानसभा चुनाव से पहले CAG रिपोर्ट पर घमासान, संजय सिंह ने लादेन से की BJP की तुलना?
Delhi Assembly Election 2025: कैग की रिपोर्ट पर बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच वार पलटवार शुरू हो गया है. सांसद संजय सिंह ने बीजेपी पर फर्जी दस्तावेज दिखाने के आरोप लगाए.
Delhi Election 2025: दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले कैग की रिपोर्ट पर सियासत तेज हो गई है. राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने कहा कि सीएजी की रिपोर्ट शील्ड कवर में होती है. उन्होंने बीजेपी पर फर्जी दस्तावेज दिखाने के आरोप लगाए. आप सांसद ने कहा, ''गुजरात, उत्तर प्रदेश और केंद्र सरकार की सीएजी रिपोर्ट्स में करोड़ों रुपये के भ्रष्टाचार का खुलासा हुआ है. बीजेपी का भ्रष्टाचार पर बोलना ऐसा है जैसे ओसामा बिन लादेन अहिंसा पर उपदेश दे रहा है''.
संजय सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि कुंभ में भ्रष्टाचार की सीएजी रिपोर्ट पढ़ें. मध्य प्रदेश, गुजरात और केंद्र सरकार की सीएजी रिपोर्ट में भी करोड़ों का घोटाला उजागर हुआ है. हिमांता बिस्वा सरमा, शुभेंदु अधिकारी, मुकुल रॉय, छगन भुजबल, अजित पवार, हसन मुशरिफ, नारायण राणे, येदुरप्पा पीएम मोदी के साथ हैं. इसलिए, बीजेपी से सीख लेने की जरूरत नहीं है.
संजय सिंह का BJP पर पलटवार
आप सांसद ने कहा कि 2,700 करोड़ रुपये के घर में रहने वाला, 8,400 करोड़ रुपये के विमान में यात्रा करने वाला और 10 लाख रुपये के सूट पहनने वाला एक नेता मुख्यमंत्री आवास के बारे में बात कर रहा है. दिल्ली चुनाव से पहले बीजेपी के ध्यान भटकाने का पुराना हथकंडा है.
कैग की रिपोर्ट पर मचा घमासान
सांसद संजय सिंह ने कहा कि सीएजी रिपोर्ट से गुजरात के सड़क निर्माण में हजारों करोड़ भ्रष्टाचार का खुलासा हुआ है. उन्होंने कहा कि पिछले दो वर्षों से फर्जी नैरेटिव पर जोर दिया जा रहा है. बीजेपी सकारात्मक एजेंडे के बारे में बात नहीं कर पाई. आम आदमी पार्टी दिल्ली के एजेंडे पर बात कर रही है. बीजेपी गाली-गलौज और आलोचना करने में व्यस्त हैं. संजय सिंह ने कहा कि बीजेपी वालों के पास ना कोई योजना है, ना कोई विजन और न कोई मुख्यमंत्री का चेहरा है.
ये भी पढ़ें-
'वादे पूरे करने के लिए जाने जाते हैं केजरीवाल', बसपा नेता आकाश आनंद के बयान पर AAP का पलटवार