दूसरे दिन भी AAP की महिला कार्यकर्ताओं का प्रवेश वर्मा के घर के बाहर प्रदर्शन, मांगे 1100 रुपये
Delhi Assembly Election 2025: बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा की तरफ से महिलाओं को 1100 रुपये बांटे जाने का आम आदमी पार्टी विरोध कर रही है. महिला कार्यकर्ता दूसरे दिन भी प्रवेश वर्मा के घर पहुंच गईं.
Delhi Chunav 2025: आम आदमी पार्टी की महिला कार्यकर्ताओं ने दूसरे दिन भी बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा के घर पर हल्ला बोला. रविवार को प्रवेश वर्मा के घर के बाहर बड़ी तादात में इकट्ठा हुई महिला कार्यकर्ताओं ने नई दिल्ली विधानसभा में पैसे बांटने का विरोध किया. प्रदर्शनकारी महिलाओं ने रुपये बांटने में भेदभाव का आरोप लगाया. उन्होंने पूछा कि केवल नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र की महिलाओं को पैसे बांटना कहां तक उचित है. दिल्ली की सभी महिलाओं को पैसे मिलने चाहिए.
बता दें कि शनिवार को महिला कार्यकर्ताओं ने प्रवेश वर्मा के घर के बाहर प्रदर्शन किया था. दूसरे दिन करावल नगर से पहुंची महिला कार्यकर्ता ने कहा कि 1100 रुपये बांटे जाने की सूचना पर प्रवेश वर्मा के घर पहुंचे हैं. उन्होंने बताया कि महिलाएं दिल्ली के कोने-कोने से 1100 रुपये लेने पहुंची हुई हैं. बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा को चाहिए कि दिल्ली की सभी महिलाओं के बीच पैसे बांटे. प्रदर्शनकारी महिलाओं ने कहा कि हमें भी हमारा हक चाहिए. लक्ष्मी नगर से पहुंची महिला ने 1100 रुपये लेने की इच्छा जताई.
प्रवेश वर्मा जी,
— AAP (@AamAadmiParty) December 29, 2024
दिल्ली के कोने-कोने से महिलाएँ आपके घर पर आई हैं। इन्हें भी ₹1,100 चाहिए।
घर से बाहर निकलिए और ₹1,100 देकर बहनों का दर्द बाँटें। pic.twitter.com/Rb1qflXSXi
दूसरे दिन भी प्रवेश वर्मा के घर के बाहर प्रदर्शन
उन्होंने कहा कि वादे के मुताबिक 2500 रुपये भी दिए जाएं. सिर्फ नई दिल्ली की महिलाओं को क्यों पैसे दिए जा रहे हैं. दिल्ली की सभी महिलाओं को पैसे की जरुरत है. इसलिए हम चाहते हैं कि हमें भी 1100 रुपये मिले. मरियम सिद्दीकी नाम की कार्यकर्ता ने कहा कि मैं प्रवेश भाई से पैसे लेने आई हूं. वायरल वीडियो में प्रवेश वर्मा महिलाओं को 1100 रुपये बांटते नजर आए थे. मुझे मेरे बच्चे की फीस भरनी है. जरुरत के तहत प्रवेश भाई से पैसे लेने आई हूं. आज रविवार का दिन है. उन्होंने कहा कि आज रविवार का दिन है. आज के दिन बहनें भाई के घर जाती हैं. इसलिए हम भी भाई के घर आए हैं.
AAP की महिला कार्यकर्ताओं ने मांगे 1100 रुपये
नंदा मोहन नाम की महिला ने बताया कि टीवी देखकर रुपये लेने पहुंची हूं. टीवी में देखा कि प्रवेश वर्मा पैसे बांट रहे हैं. उन्होंने कहा है कि रुपये किसी पार्टी से संबंधित नहीं है. एनजीओ की तरफ से पैसे बांटे जा रहे हैं. महिला कार्यकर्ता ने कहा कि एनजीओ पर सबका हक होता है. इसलिए हमें भी पैसे चाहिए. एक अन्य महिला कार्यकर्ता ने पहचान पत्र साथ लाई थी. उन्होंने भी प्रवेश वर्मा से मांग की कि 1100 रुपये बांटने में भेदभाव दूर करें.