Delhi Poll 2025: दिल्ली की सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (AAP) ने चुनाव आयोग से अरविंद केजरीवाल पर हुए हमलों की शिकायत की है. 'आप' ने अपनी शिकायत में कहा कि पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल पर चुनाव प्रचार के दौरान कई बार हमला हुआ है.
आम आदमी पार्टी की ओर से लगातार यह आरोप लगा रहे हैं कि अरविंद केजरीवाल पर हमला करवाया जा रहा है. केजरीवाल ने गुरुवार को यह दावा किया था कि हरि नगर में विपक्षी उम्मीदवार के लोगों को पुलिस ने मेरी जनसभा में घुसने दिया और मेरी गाड़ी पर हमला करवाया. पूर्व सीएम ने यहां तक दावा किया था कि यह हमला केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कहने पर हो रहा है.
हमारे नेताओं पर लगातार हो रहा हमला- अरविंद केजरीवाल
केजरीवाल ने निर्वाचन आयोग को भी निशाने पर लेते हुए कहा था, ''चुनाव आयोग पर बड़े सवाल उठ रहे हैं कि एक राष्ट्रीय पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उसके नेताओं पर लगातार हमले हो रहे हैं और चुनाव आयोग कुछ भी प्रभावी कदम उठाने में असमर्थ है.''
अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा में कटौती पर उठे सवाल
यह सारा घटनाक्रम तब सामने आया जब 'आप' संयोजक अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा में तैनात पंजाब पुलिस के जवानों को हटा दिया गया है. ऐसा दिल्ली पुलिस और चुनाव आयोग के निर्देश पर किया गया है. इसकी जानकारी पंजाब पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने खुद दी.
सुरक्षा में हुई कटौती पर 'आप' बिफर गई है. इस मुद्दे पर 'आप' और बीजेपी एक-दूसरे के आमने-सामने है. 'आप' सांसद संजय सिंह ने कहा कि दिल्ली पुलिस ने जबरन अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा से पंजाब पुलिस को हटवा दिया.
वहीं, कुछ दिन पहले सीएम आतिशी ने दावा करते हुए कहा था कि नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में प्रचार के दौरान बीजेपी के गुंडों ने केजरीवाल की कार पर हमला किया था.
ये भी पढ़ें - दिल्ली चुनाव के बीच अमानतुल्लाह खान के बेटे की दबंगई का वीडियो आया सामने, जानें पूरा मामला