Delhi Election 2025: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को बीजेपी पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी काम पर वोट मांग रही है और बीजेपी गालियों पर वोट मांगने में लगी है. अब जनता को तय करना है कि काम चाहिए या गाली. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी तक दिल्ली में बीजेपी के पास ना मुख्यमंत्री पद का चेहरा है, ना नैरेटिव है और ना ही कोई विजन है. जबकि आप पिछले 10 साल में किए गए कामों को बता रही है और अगले पांच साल का खाका भी पेश कर रही है. उन्होंने कांग्रेस को भी आड़े हाथों लिया.


आप संयोजक ने आरोप लगाया कि बीजेपी और कांग्रेस एक दूसरे के साथ मिले हुए हैं. ऐसे में औपचारिक रूप से एलान कर देना चाहिए कि कांग्रेस-बीजेपी आप के खिलाफ गठबंधन में चुनाव लड़ रहे हैं. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी ने दस वर्षों में कोई काम नहीं किया. बीजेपी आम आदमी पार्टी को गालियां देकर चुनाव जीतना चाहती है. उन्होंने कहा कि अब जनता को तय करना है कि गालियों के नाम पर वोट देगी या काम के नाम पर. पंजाब की योजनाओं पर प्रदर्शनकारी महिलाओं को अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस और बीजेपी की कार्यकर्ता बताया.


बीजेपी में आपदा आई हुई है- अरविंद केजरीवाल


उन्होंने कहा कि प्रदर्शनकारी महिलाएं पंजाब की नहीं हैं. पंजाब की सभी महिलाएं आम आदमी पार्टी के साथ हैं. उन्होंने दावा किया कि पंजाब की महिलाओं को आम आदमी पार्टी पर भरोसा है. अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस-बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि पीठ पीछे गठबंधन करना ठीक नहीं है. कांग्रेस को जनता ने गंभीरता से लेना बंद कर दिया है. आप संयोजक ने कहा कि बीजेपी में तीन तरह की आपदा आई हुई है. पहली, बीजेपी के पास मुख्यमंत्री का चेहरा नहीं है. दूसरी, बीजेपी के पास नैरेटिव नहीं है. तीसरी, बीजपेी के पास चुनाव का भी एजेंडा नहीं है.


पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली में एक आपदा कानून- व्यवस्था की आई हुई है. दिल्ली में खुलेआम गैंगस्टर्स गोलियां चला रहे हैं और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को सुनाई नहीं दे रहा है. महिलाओं की चीख-पुकार अमित शाह के कानों तक नहीं पहुंच रही है. व्यापारी गैंगस्टर्स से सुरक्षा की मांग कर रहे हैं. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर अमित शाह को सरकारें तोड़ने-जोड़ने, विधायक खरीदने से फुर्सत मिल जाए तो थोड़ा सा वक्त दिल्ली की कानून-व्यवस्था पर भी दें. 


बीजेपी ने कालकाजी से रमेश बिधूड़ी को दिया टिकट तो बोलीं CM आतिशी, 'पार्टी ने उन्हें सांसद के लायक...'