Delhi Assembly Election 2025: आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में किसी भी दल से गठबंधन नहीं करने की बात कही है. इस पर शिवसेना (UBT) की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा है कि हमने हरियाणा में देखा, अब दिल्ली में भी देखा है कि कांग्रेस और आर अपने दम पर चुनाव लड़ने के लिए आम सहमति नहीं बना पाए और इस लड़ाई को लड़ रहे हैं.
उन्होंने कहा कि हमें याद रखना चाहिए कि AAP ने संघर्ष देखा है. उन्होंने लोगों का जनादेश जीता है, फिर भी उनके चुने हुए प्रतिनिधियों को तुच्छ आरोपों में जेल में डाल दिया गया. मुझे उम्मीद है कि दिल्ली के लोग महसूस करेंगे कि उन्होंने कानूनी लड़ाई लड़ी है, उन्होंने केंद्र सरकार की झूठी कहानियों, झूठ और असहयोग के खिलाफ लड़ाई लड़ी है. इसलिए दिल्ली के लोग इसे ध्यान में रखेंगे और उन्हें फिर से विधानसभा चुनाव जिताएंगे.
अरविंद केजरीवाल ने क्या कहा था?
बता दें कि अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपनी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन की संभावना से रविवार को इनकार किया. इसके साथ ही, फरवरी में होने वाले चुनाव में त्रिकोणीय मुकाबला होने की पूरी संभावना बन गई है. इससे एक दिन पहले, कांग्रेस की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने कहा था कि पार्टी विधानसभा चुनाव अकेले लड़ेगी. केजरीवाल ने कहा, ‘‘दिल्ली में कोई गठबंधन नहीं होगा.’’
आप और कांग्रेस ‘इंडिया’ गठबंधन का हिस्सा हैं. दोनों दलों ने इस साल की शुरुआत में दिल्ली में लोकसभा चुनाव मिलकर लड़ा था, लेकिन किसी भी सीट पर गठबंधन को जीत नहीं मिली थी और सभी सात सीट पर भाजपा ने जीत दर्ज की थी. सप्ताह भर से अधिक समय पहले, आप ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 11 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की थी, जिनमें हाल ही में बीजेपी और कांग्रेस से आए छह नेता भी शामिल थे.