Delhi Election 2025: दिल्ली में अरविंद केजरीवाल आज फिर करेंगे बड़ा ऐलान, जानें- किसे मिलेगा फायदा?
Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली की सत्ता में आम आदमी पार्टी की चौथी बार वापसी के लिए पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल का प्रचार अभियान जारी है. आज वह झुग्गियों में पहुंचकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.
Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025: आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) रविवार को झुग्गियों में रहने वाले लोगों से मुलाकात करेंगे. वहीं पर आप प्रमुख 11:30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे. सूत्रों के मुताबिक वह आज एक और बड़ा ऐलान करेंगे.
आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने शनिवर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को लेकर कहा था कि उन्होंने मुझे और दिल्ली वालों को बहुत गालियां दी. विधानसभा चुनाव के तहत 5 फरवरी को मतदान कर दिल्ली के लोग उन्हें सही जवाब देंगे.
आज दिल्ली की झुग्गियों से प्रेस कांफ्रेंस करूँगा। एक बहुत बहुत बड़ी घोषणा।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 12, 2025
अरविंद केजरीवाल ने अमित शाह पर झुग्गी वालों को लेकर झूठ बोलने का आरोप लगाया है. साथ ही ये भी कहा था कि रविवार को मैं एक प्रेस कांफ्रेंस झुग्गी बस्ती से करूंगा, जिसे तोड़ने का प्लान इन्होंने चुनाव के बाद तोड़ने का कर रखा है. पूरे सबूतों के साथ बीजेपी की गंदी नीयत का खुलासा करूंगा.
'चुनाव जीतने के लिए परिवारवाद को दिया बढ़ावा'
उन्होंने दिल्ली भारतीय जनता पार्टी की ओर से 11 जनवरी को उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी करने पर कहा कि दिल्ली के दो पूर्व सीएम मदन लाल खुराना और साहेब सिंह वर्मा के बेटों को भी चुनाव लड़ने का मौका दिया है. दूसरी सूची में हरीश खुराना को मोती नगर से मैदान में बीजेपी ने उतारा है. जबकि पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा को नई दिल्ली सीट से मेरे खिलाफ चुनाव लड़ने का मौका दिया है.
आप प्रमुख के मुताबिक बीजेपी हर हाल में दिल्ली विधानसभा 2025 का चुनाव जीतना चाहती है. चाहे उसके ऊपर परिवारवाद को बढ़ावा देने का आरोप ही क्यों ना लगे? उसे जीत से मतलब है, परिवार से नहीं.
यह भी पढ़ें: Delhi Election 2025: आतिशी ने की क्राउड फंडिंग अभियान की शुरुआत, कहा- 'मुझे चुनाव लड़ने के लिए चाहिए 40 लाख रुपये'