वोटर्स के नाम काटने के मामले पर EC से मिले केजरीवाल, '3000 पन्नों में BJP के खिलाफ दिए सबूत'
Delhi Election 2025: मुख्य चुनाव आयुक्त से मुलाकात के बाद अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ये सकारात्मक रहा. आयोग ने हमें आश्वासन दिया है.
दिल्ली की सीएम आतिशी और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मुख्य चुनाव आयुक्त से मुलाकात की. दिल्ली में वोटर लिस्ट से बड़ी संख्या में फर्जी तरीके से लोगों के नाम काटने को लेकर शिकायत की. मुलाकात के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत की. उन्होंने कहा कि हमने 3000 पन्नों में सबूत दिए हैं कि किस तरह से बीजेपी फर्जी तरीके से वोटर्स के नाम कटवाने की साजिश कर रही है.
केजरीवाल ने बताया कि चुनाव आयोग ने इस पर कहा कि फील्ड इंक्वायरी के बाद डिलीशन होगा. इस फील्ड इंक्वायरी में सभी पार्टी के लोग होंगे और उसके बाद ही किसी का नाम काटा जाएगा. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि काफी सकारात्मक मीटिंग रही. आयोग ने हमसे कहा है कि फर्जी नाम काटने को लिए जिन्होंने दिया है, उनके खिलाफ एफआईआऱ करने पर विचार करेंगे. उन्होंने कहा, "हम चुनाव आयोग के आभारी है कि शॉर्ट नोटिस पर भी समय दिया."
AAP National Convenor @ArvindKejriwal Addressing Media | LIVE https://t.co/RYbCPZgJOj
— AAP (@AamAadmiParty) December 11, 2024
अरविंद केजरीवाल ने कहा, "बीजेपी दिल्ली के मौजूदा लोगों के वोट कटवाने का बड़े पैमाने पर षड्यंत्र रच रही है. हमने चुनाव आयोग को बताया कि ये जो वोट कटवाए जा रहे हैं उनमें अधिकतर ऐसे लोग हैं जो गरीब तबके के हैं. एससी, दलितों, पूर्वांचली लोगों और वो लोग से झुग्गियों में रहते हैं उनके नाम कटवाए जा रहे हैं. एक वोट बनन से वो देश का नागरिक बनता है. जब आप किसी वैलिड आदमी के वोट कटवा देते हैं तो उसके नागरिकता का आधार आप छीन रहे हैं."
इसके साथ ही उन्होंने कहा, "हमने चुनाव आयोग के सामने रखा कि कैसे शाहदरा में बीजेपी के एक पदाधिकारी ने चोरी-छिपे 11008 वोटर्स की लिस्ट कटवाने के लिए ईसी को दी और चुनाव आयोग ने चोरी-छिपे इस पर काम करना चालू कर दिया. जनकपुरी में 24 बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने 4874 वोट काटने के लिए आवेदन किया है. तुगलकाबाद में 15 बीजेपी के वर्कर्स ने 2435 वोट काटने के लिए आवेदन किया है."
'AAP इस बार भी दिल्ली में...', अरविंद केजरीवाल के बयान पर संजय सिंह की प्रतिक्रिया