दिल्ली में चुनाव से पहले केजरीवाल का एक और दांव, बुजुर्गों के लिए की घोषणा, क्या है संजीवनी योजना?
Delhi Assembly Election 2025: चुनाव से पहले आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बुजुर्गों को गारंटी दी है. उन्होंने कहा कि निजी या सरकारी अस्पताल में इलाज कराने वाले बुजुर्गों का खर्च सरकार उठाएगी.
Delhi Election 2025: दिल्ली चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बुजुर्गों को स्वास्थ्य की गारंटी दी है. बुधवार को उन्होंने घोषणा की कि चुनाव बाद आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद संजीवनी योजना लागू कर हर बुजुर्ग का मुफ्त इलाज कराएंगे. योजना के तहत निजी या सरकारी अस्पताल में इलाज कराने वाले बुजुर्गों का खर्च सरकार उठाएगी. उन्होंने कहा कि लाभुकों के लिए आय या सामाजिक-आर्थिक प्रतिबंध नहीं होगा.
केजरीवाल ने कहा कि श्रवण कुमार से प्रेरित 'मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना' के तहत अबतक सरकार एक लाख से ज्यादा बुजुर्गों को तीर्थयात्रा करा चुकी है. अब दिल्ली के हर बुजुर्ग को स्वस्थ्य रखने की जिम्मेदारी पूरी होगी. बदले में सभी बुजुर्गों का आशीर्वाद चाहिए.
उन्होंने कहा कि रामेश्वरम, शिरडी, अजमेर शरीफ, अयोध्या, मथुरा-वृंदावन, द्वारकाधीश, ऋषिकेश की तीर्थयात्रा का खर्च दिल्ली सरकार देती है. बुजुर्गों को घर से एक बस रेलवे स्टेशन तक लेकर जाती है. एसी ट्रेन में बुजुर्गों की खातिरदारी की जाती है. रास्ते का सामान एक थैले में दिया जाता है. बुजुर्गों के आने-जाने, रहने, खाने-पीने का सारा खर्चा दिल्ली सरकार देती है. बदले में हमें और दिल्ली के दो करोड़ लोगों की दुआएं मिलती हैं. दुआ की कोई कीमत नहीं होती है.
बुजुर्गों के लिए क्या हुआ ऐलान?
पार्टी मुख्यालय में अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि उम्र बढ़ने के साथ बीमारियां घेरने लगती हैं. आदमी की सबसे बड़ी चिंता इलाज की होती है. मैंने बुढ़ापे में अच्छे परिवारों के बुजुर्ग मां-बाप को तड़पते देखा है. बुजुर्गों को चिंता करने की आवश्यकता नहीं है. अभी उनका बेटा जिंदा है. अरविंद केजरीवाल ने कहा, "बुजुर्गों के लिए 'संजीवनी योजना' का ऐलान कर रहा हूं. 60 साल से ऊपर के बुजुर्गों का इलाज मुफ्त कराया जाएगा. विधानसभा चुनाव के बाद योजना को पारित करेंगे."
उन्होंने बताया कि बुजुर्गों को संजीवनी योजना का कार्ड दिया जाएगा. योजना को पास करके बुजुर्गों को स्वस्थ्य रखने की जिम्मेदारी केजरीवाल पूरी करेगा. बदले में बुजुर्गों का बस आशीर्वाद चाहिए. दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने एक्स पर कहा कि बेटा हो तो अरविंद केजरीवाल जैसा! पहले श्रवण कुमार बनकर दिल्ली के 1 लाख से ज़्यादा बुजुर्गों को तीर्थयात्रा करवाई और अब बुजुर्गों के लिए संजीवनी लेकर आए हैं.
अरविंद केजरीवाल की संजीवनी योजना से दिल्ली में 60 साल से ऊपर के बुजुर्गों को फ्री इलाज की सुविधा मिलेगी. कुछ दिन में योजना के तहत रजिस्ट्रेशन शुरू होगा. मनीष सिसोदिया ने भी संजीवनी योजना के लिए अविंद केजरीवाल की तारीफ की. स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि हिंदुस्तान में पहली बार किसी बेटे ने ऐसा सोचा. आज एक बार फिर दिल्ली का बेटा कहलाने वाले अरविंद केजरीवाल बुजुर्गों के लिए संजीवनी योजना लेकर आए हैं.
क्या है संजीवनी योजना?
- वरिष्ठ नागरिकों के लिए मुफ्त इलाज
- 60 वर्ष से अधिक आयु के होंगे पात्र
- सरकारी-निजी अस्पतालों में सुविधा
- इलाज का पूरा खर्च उठाएगी सरकार
- योजना से 25 लाख बुजुर्गों को फायदा
- आय या सामाजिक-आर्थिक प्रतिबंध नहीं
- दिल्ली का वोटर आईडी होगा मान्य
- स्वास्थ्य कार्ड में नहीं होगा भेदभाव
ये भी पढ़ें-
VHP ने उपराज्यपाल को लिखा पत्र, रोहिंग्या-बांग्लादेशी घुसपैठियों को हटाने में सहयोग की पेशकश