'AAP का प्रचार रोकने के लिए पुलिस को लगाया', CM आतिशी का BJP पर बड़ा आरोप
Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह पुलिस पर आरोप लगा रहे हैं कि उन्हें प्रचार से रोका जा रहा है.

Delhi Poll 2025: दिल्ली की सीएम आतिशी (Atishi) ने बीजेपी पर आरोप लगाया है कि उसके कहने पर पुलिस वाले आप के कार्यकर्ताओं को प्रचार करने से रोक रहे हैं. आतिशी ने एक वीडियो भी शेयर किया. यह पता नहीं चल पाया है कि यह वीडियो दिल्ली के किस इलाके का है. इस वीडियो में कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच बहस हो रही है.
सीएम आतिशी ने 'एक्स' पर लिखा, ''भाजपा हार रही है. बुरी तरह से हार रही है. अब अमित शाह जी ने पुलिस को भी आम आदमी पार्टी का प्रचार रोकने में लगा दिया है. यह वीडियो देखिए. एक पुलिस वाला हमारे कार्यकर्ताओं को प्रचार करने से रोक रहा है! अमित शाह जी: दिल्ली की जनता ने अपना मन बना लिया है. वह अरविंद केजरीवाल को ही वोट देंगे. आप जितनी गुंडागर्दी करेंगे, आप का वोट उतना बढ़ेगा!''
वीडियो में देखा जा सकता है. पुलिसकर्मियों और आप कार्यकर्ताओं के बीच बहस हो रही है. महिला कार्यकर्ता कह रही है कि ''हम यहीं प्रचार करेंगे. मजाक बना रखा है. हम यहीं पर्चा काटेंगे. हम कहीं नहीं जा र हे हैं. हम यहीं कैम्पेन करेंगे.''
भाजपा हार रही है. बुरी तरह से हार रही है. अब अमित शाह जी ने पुलिस को भी आम आदमी पार्टी का प्रचार रोकने में लगा दिया है.
— Atishi (@AtishiAAP) February 2, 2025
यह वीडियो देखिए. एक पुलिस वाला हमारे कार्यकर्ताओं को प्रचार करने से रोक रहा है!
अमित शाह जी: दिल्ली की जनता ने अपना मन बना लिया है. वह @ArvindKejriwal को ही… pic.twitter.com/joxd2isH23
केजरीवाल ने लगाया प्रचार सामग्री छीनने का आरोप
दिल्ली में चुनाव प्रचार के लिए एक दिन ही बचा है. 3 फरवरी की शाम को प्रचार का शोर थम जाएगा. अभी तक बीजेपी और आप एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रही है. आज ही पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया कि बीजेपी के लोगों ने हमारी गाड़ी तोड़ी और हमारी प्रचार सामग्री भी हमसे छीन ली.
बीजेपी के गुंडों को मिला संरक्षण- आप
आप ने 'एक्स' पर लिखा, ''नई दिल्ली विधानसभा में संसद भवन के नज़दीक आज बीजेपी के गुंडों ने AAP की महिला कार्यकर्ताओं और पत्रकारों के साथ दिल्ली पुलिस के सामने गुंडागर्दी की. AAP कार्यकर्ताओं के पास प्रचार की इजाज़त थी लेकिन बीजेपी के गुंडों ने अपनी गुंडई जारी रखी. सबसे शर्मनाक बात यह थी कि उस समय वहां दिल्ली पुलिस भी मौजूद थी लेकिन वह बीजेपी के गुंडों को संरक्षण देती रही और केवल तमाशा देखती रही.''
ये भी पढ़ें - दिल्ली चुनाव में गर्माया जमीन कब्जे का मुद्दा, BJP के आरोप पर क्या बोले सोमनाथ भारती?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
