Delhi Election 2025: आतिशी ने की क्राउड फंडिंग अभियान की शुरुआत, कहा- 'मुझे चुनाव लड़ने के लिए चाहिए 40 लाख रुपये'
Delhi Assembly Election 2025: सीएम आतिशी ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार आम लोगों के लिए काम करती है, इसलिए आम आदमी से चंदा लेती है. आम लोगों ने शुरू से आप (AAP) का सपोर्ट किया.
Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर जारी खींचतान के बीच मुख्यमंत्री आतिशी ने रविवार (12 जनवरी) को बड़ा बयान दिया है. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी को निशाने पर लेते हुए कहा कि दिल्ली सरकार आम लोगों की है. हमने उद्योगपतियों से चंदा नहीं लिया. आतिशी ने ये भी कहा कि आज मैं क्राउड फंडिंग अभियान की शुरुआत करने जा रही हूं.
उन्होंने कहा, "जब से आम आदमी पार्टी बनी है, तब से दिल्ली के आम लोगों ने आम आदमी पार्टी को सपोर्ट किया. लोगों ने हमारी पार्टी को चंदा दिया. एक दौर में हम लोग नुक्कड़ सभा करने के बाद चादर फैलाते थे. कोई 10 रूपए, 50 रूपए या 100 रूपए, उस चादर में डालता था."
Over the past 5 years, you've stood by me as an MLA, a minister, and now as the Chief Minister of Delhi. None of this would have been possible without your blessings and support.
— Atishi (@AtishiAAP) January 12, 2025
As a young, educated woman, your belief and donations have enabled me to imagine a career in… pic.twitter.com/WbsdqNCGhh
आतिशी ने आगे कहा, "पिछले 5 सालों यानी जब मैं विधायक थी तो भी, मंत्री बनी और अब दिल्ली की मुख्यमंत्री हूं, तब भी आप लोग मेरे साथ खड़े हैं. आपके आशीर्वाद और समर्थन के बिना यह सब संभव नहीं हो पाता. आज मैं अपने चुनाव के लिए क्राउड फंडिंग की शुरूआत करने जा रही हूं. दिल्ली और देशभर के लोगों से मेरी विनती है कि मुझे सपोर्ट करें. डोनेट करें. मुझे 40 लाख रुपये की जरूरत है."
'क्राउड फंडिंग अभियान में दें योगदान'
एक युवा, शिक्षित महिला के रूप में, आपके विश्वास और दान ने मुझे राजनीति में सफल करियर बनाने के काबिल बनाया. एक ऐसा रास्ता, जिस पर मैं अकेले नहीं चल सकती थी. अब, जब हम एक और चुनाव अभियान का सामना कर रहे हैं, मुझे एक बार फिर आपके समर्थन की आवश्यकता है.आप लोग मेरे क्राउड फंडिंग अभियान में योगदान दें.
यह भी पढ़ें: Delhi Election 2025: दिल्ली में आज कांग्रेस जारी करेगी तीसरी गारंटी, बेरोजगारी भत्ते पर होगा बड़ा ऐलान?