अरविंद केजरीवाल की तुलना भगवान श्रीकृष्ण से करने पर गरमायी सियासत, कांग्रेस ने की माफी की मांग
Delhi Assembly Election 2025: आम आदमी पार्टी के नेता अवध ओझा अरविंद केजरीवाल की भगवान से तुलना कर बुरे फंस गये हैं. बयान के खिलाफ कांग्रेस समेत अन्य संगठनों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है.
Delhi Politics: आम आदमी पार्टी उम्मीदवार अवध ओझा के बयान से दिल्ली की सियासत गर्म हो गई है. अवध ओझा ने इंटरव्यू के दौरान अरविंद केजरीवाल की तुलना भगवान श्रीकृष्ण से कर दी. कांग्रेस ने अवध ओझा के बयान का विरोध किया है. पटपड़गंज विधानसभा में आज (मंगलवार) एनजीओ शिव गंगा सेवक संघ ने भी प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने आप संयोजक अरविंद केजरीवाल और पूर्व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया का पुतला फूंका. प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी भी की.
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि कृष्ण हिंदुओं के भगवान हैं. भगवान से अरविंद केजरीवाल की तुलना करना गलत है. उन्होंने अरविंद केजरीवाल से अवध ओझा के बयान पर सफाई मांगी. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि सफाई न देकर अरविंद केजरीवाल ने साबित कर दिया कि बयान के समर्थन में हैं. पटपड़गंज विधानसभा से कांग्रेस उम्मीदवार अनिल चौधरी ने कहा कि अवध ओझा का अरविंद केजरीवाल की कृष्ण भगवान से तुलना करना निंदनीय है. कांग्रेस में रहते हुए 30 साल से जन सेवा कर रहे हैं लेकिन कभी भगवान के नाम पर या भगवान को आगे लाकर कुछ नहीं किया.
अनिल चौधरी की अगुवाई में कांग्रेस ने किया प्रदर्शन
अनिल चौधरी ने कहा कि जब तक अरविंद केजरीवाल सार्वजनिक तौर पर माफी नहीं मांगते तब तक कांग्रेस का विरोध जारी रहेगा. एनजीओ के महासचिव संजय कुमार ने कहा कि कृष्ण हिंदुओं के आराध्य देव हैं. भगवान कृष्ण की पूजा की जाती है. भगवान की तुलना इंसान से नहीं की जा सकती. अरविंद केजरीवाल की तुलना कृष्ण भगवान से करना घोर निंदनीय है. संजय कुमार ने अरविंद केजरीवाल और अवध ओझा से सार्वजनिक माफी की मांग की. प्रदर्शनकारी हाथों में बैनर लेकर सड़क पर उतरे. प्रदर्शन की वजह से सड़क पर जाम की स्थिति बन गई.
ये भी पढ़ें-
अरविंद केजरीवाल का आरोप, 'मेरी विधानसभा में वोट खरीदने का काम शुरू, 1000 रुपये दे रहे'