Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी राजनीतिक पार्टियां एक दूसरे पर जुबानी हमले करने में जुटी हैं. इस बीच बीजेपी नेता और नई दिल्ली से पार्टी के उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने मुख्यमंत्री आतिशी को एक पत्र लिख कर आम आदमी पार्टी पर तंज कसा है. बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने आतिशी को लिखे पत्र में जनता के लिए 'शीश महल' को खोलने का अनुरोध किया है.
प्रवेश वर्मा ने आतिशी के नाम अपने पत्र में लिखा, "पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के कार्यकाल में सरकारी आवास को विशेष रूप से सज्जित और भव्य रूप दिया गया था. इसे आम जनमानस में 'शीश महल' के नाम से जाना जा रहा है". बीजेपी नेता ने आगे लिखा, "नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र की जनता, जिन्होंने लगातार तीन बार श्री केजरीवाल को अपना विधायक चुना और विधानसभा भेजा, इस भावन को देखने की प्रबल इच्छा रखती है. जनता इसे देखकर यह समझना चाहती है कि जिस स्थान पर उनके द्वारा चुने गए प्रतिनिधि ने अपने कार्यकाल का समय बिताया, वह कैसा है".
सीएम आतिशी से बीजेपी का अनुरोध
साथ ही प्रवेश वर्मा ने निवेदन किया, "इस शीश महल को प्रात: 10 बजे से सांय 4 बजे तक जनता दर्शन के लिए खोला जाए. ताकि दिल्ली की जनता इसे नजदीक से देख सके". गौरतलब है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री आवास को बीजेपी 'शीश महल' कहती है और पार्टी के नेता और प्रवक्ता अरविंद केजरीवाल को इस मुद्दे पर घेरने की कोशिश में रहते हैं.
'शीश महल' का मुद्दा चुनावी हथियार!
उनका आरोप है कि पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपने सरकारी आवास को 'शीश महल' की तहर बनवा रखा है. जहां महंगे सोफे, शानदार कालीन और सभी लग्जरी सुविधा मौजूद है. बीजेपी की ओर से पहले भी पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल पर जनता के पैसों का बेजा इस्तेमाल करने का आरोप लगाया गया था. इस कड़ी में अब प्रवेश वर्मा की यह चिठ्ठी आम आमदी पार्टी के खिलाफ एक चुनावी हथियार बनकर सामने आई है.
केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं प्रवेश वर्मा
हालांकि आम आदमी पार्टी की ओर से अभी इस पत्र का कोई जवाब सामने नहीं आया है. लेकिन पार्टी पूर्व में बीजेपी के इन आरोपों को बेबुनियाद बता चुकी है. याद रहे कि प्रवेश वर्मी बीजेपी के टिकट पर नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं. कांग्रेस ने नई दिल्ली सीट से पूर्व सांसद और शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित को चुनावी मैदान में उतारा है.
ये भी पढ़ें: प्रियंका गांधी को लेकर विवादित बयान पर रमेश बिधूड़ी ने मांगी माफी, बोले- 'मकसद अपमान करना नहीं'